Bharat Bandh का बिहार में दिखा असर, ट्रेने रोकी- हाईवे जाम कर सड़क पर जलाए गए टायर

आज सुबह से ही भारत बंद (Bharat Bandh) की प्रक्रिया शुरू हो गई, जहां राष्ट्रीय दलित एवं आदिवासी संघ के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया जिसका असर सुबह से ही हर जगह देखने को मिला और कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में भी नजर आ रहा है, जहां बिहार के जहानाबाद में भारत बंद (Bharat Bandh) पर प्रदर्शन करने वालों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया.

साथ ही साथ पूर्णिया में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आरा में हालात ऐसी रही की रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस को रोक दिया गया. इन सभी के बीच एंबुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेगी.

Bihar में इन पार्टियों ने किया समर्थन

आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी आज भारत बंद (Bharat Bandh) का जोरों से समर्थन किया जा रहा है. इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, विकासशील इंसान पार्टी सहित कई दलों ने भी इसमें अपना समर्थन किया है. यही वजह है कि धीरे-धीरे प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने अपने मांग की एक सूची जारी की है जिसमें सबसे अहम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए न्याय और समानता की मांग है.

आपको बता दे कि यह भारत बंद (Bharat Bandh) इसलिए किया गया है क्योंकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायमूर्तियों की पीठ द्वारा जो फैसला सुनाया गया है, यह संघ उसके पक्ष में नहीं है जहां संघ ने आरक्षण पर नए कानून की मांग की है.

डीएम ने जारी की चेतावनी

हालांकि भारत बंद (Bharat Bandh) पर प्रदर्शन करने वालों को लेकर डीएम की ओर से चेतावनी भी दी गई है और यह बताया गया है कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी जोर जबरदस्ती करेंगे, यातायात बाधित करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दे कि बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज में भीम आर्मी की तरफ से मसाल जुलूस निकाला गया. हालांकि भारत बंद (Bharat Bandh) के मौके पर अलग-अलग जगह पर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. वही उधर प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग कर रहे हैं.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर