India vs Srilanka: श्रीलंका दौरे से पहले मोहम्मद सिराज हुए चोटिल, भारत को लगा जोरदार झटका

भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली जानी है, जिससे पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. आपको बता दे कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और यह दोनों ही सीरीज गौतम गंभीर के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि वह बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं.

इससे पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बहुत बड़ा झटका दे दिया है और अगर इस खिलाड़ी की चोट गंभीर होती है तो फिर श्रीलंका (India vs Srilanka) के खिलाफ टीम इंडिया के कमजोर पड़ने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी.

चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है जिससे पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं. उनके दाहिने पैर में चोट की समस्या हुई है और अब उन्हें उपचार करवाते हुए देखा जा रहा है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि वह श्रीलंका (India vs Srilanka) के खिलाफ पहले टी-20 से बाहर हो सकते हैं.

आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है. वही मोहम्मद शमी अभी रिकवरी कर रहे हैं. यही वजह है कि मोहम्मद सिराज की भूमिका श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में काफी अहम होने वाली थी लेकिन उनकी चोट ने टीम इंडिया के साथ-साथ मैनेजमेंट की भी चिंता बढ़ा दी है.

ये है पूरा शेड्यूल

अगर मोहम्मद सिराज की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो उम्मीद है कि उनकी जगह श्रीलंका (India vs Srilanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में खलील अहमद को मौका मिल सकता है और अर्शदीप सिंह के साथ वह गेंदबाजी कर सकते हैं. आपको बता दे कि श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव वहीं उप कप्तानी शुभमन गिल को मिली है. वही विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को शामिल किया गया है. 27 जुलाई को पहला टी-20, 28 जुलाई को दूसरा टी-20 और 30 जुलाई को तीसरा टी-20 मुकाबला होगा और यह सभी मैच पल्लेकेल में भारतीय अनुसार 7 बजे से होंगे.

Leave a Comment