India vs Zimbabwe Squad: जिंबॉब्वे दौरे पर Shubman Gill बने कप्तान, ये है पूरा स्क्वाड

India vs Zimbabwe Squad: इस वक्त टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है जिस बीच बीसीसीआई ने जिंबॉब्वे दौरे की घोषणा कर दी है और शुभमन गिल (Shubman Gill) को इसके लिए कप्तान बनाया गया है. आपको बता दे कि शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जरूर शामिल किया गया था लेकिन टीम इंडिया जैसे ही सुपर-8 में पहुंची, उन्हें भारत भेज दिया गया.

आपको बता दे की शुभ्मन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 6 जुलाई, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, चौथा मुकाबला 13 जुलाई और पांचवा मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. भारत और जिंबॉब्वे के बीच ये सारे ही मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

शुभ्मन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में जिंबॉब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया है जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए. वही सिलेक्शन कमिटी ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया है, जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. आपको बता दे कि इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया हरारे का दौरा करेगी जिसके लिए युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार हो चुकी है.

जिंबॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभ्मन गिल (Shubman Gill) (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर,
रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.

Leave a Comment