India vs Zimbabwe: जिंबॉब्वे के खिलाफ 13 रन से हारी टीम इंडिया, हर तरह से दिखी फ्लॉप

भारत और जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला गया, जहां टॉस जीत कर कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां जिंबॉब्वे ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाएं. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी लेकिन भारत की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही. टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. जिंबॉब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला टीम इंडिया (India vs Zimbabwe) ने 13 रन से गंवा दिया है.

Read Also: अनंत- राधिका की संगीत सेरेमनी में बिना पत्नी के दिखे Hardik Pandya, तलाक की खबरों की फिर हो रही चर्चा

बेहद खराब रही भारत की बल्लेबाजी

भारत और जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पहले टी-20 मुकाबले में 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया बेहद ही खराब प्रदर्शन करती नजर आई. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो गए. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई खिलाड़ी सही से क्रिज पर नहीं टिक पाया. ऋतुराज गायकवाड 7 रन, रियान पराग दो रन बनाकर आउट हुए.

आपको बता दे कि जब टीम इंडिया लगभग हार की कगार पर पहुंच चुकी थी उस वक्त वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला पाए और 34 गेंद में 27 रन बनाने में सफल हुए. भारत की तरफ से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रवि बिश्नोई ने चार विकेट लिया. वही वाशिंगटन सुंदर को दो विकेट, आवेश खान और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली.

जिंबॉब्वे ने की शानदार गेंदबाजी

इस मुकाबले (India vs Zimbabwe) में देखा जाए तो टीम इंडिया जिस तरह से धराशाई हुई, उसे संभलने का मौका नहीं मिल पाया. जिंबॉब्वे की तरफ से सिकंदर राजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किया. इसके अलावा टेंडाई छातारा ने भी 3 विकेट और ल्युक जोंगे, ब्लेसिंग मुजारा बानी, वेलिंगटन और ब्रायन ने एक-एक विकेट हासिल किया. देखा जाए तो इस मुकाबले को जीतने के साथ ही जिंबॉब्वे ने इस सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है जहां अगले सीरीज में शुभमन गिल के ऊपर और भी ज्यादा प्रेशर बढ़ जाएगा.

Leave a Comment