India vs Zimbabwe: भारत और जिंबॉब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने अब शानदार तरीके से वापसी की है और आज तीसरे मुकाबले में 23 रन से जीत हासिल करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली है. आज के इस मुकाबले (India vs Zimbabwe) में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आया. टॉस जीत कर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनके लिए यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ.
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए जिसके जवाब में जिंबॉब्वे की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए और 23 रन से भारत ने यह मैच जीत लिया.
शानदार रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टीम इंडिया के अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने 36 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन और सीरीज की कप्तानी संभाल रहे शुभमन गिल ने 49 गेंद में 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और 7 चौके लगाए. इसके अलावा अभिषेक शर्मा 10 रन, संजू सैमसन 12 रन बनाने में कामयाब रहे. जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) की तरफ से सिकंदर राजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट लिए. जब जिंबॉब्वे के बल्लेबाजी की बारी आई तो यह टीम शुरुआत में ही लड़खड़ाती नजर आई, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने जमकर उठाया.
युवा गेंदबाजों ने ढाया कहर
इस मुकाबले (India vs Zimbabwe) की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से आवेश खान ने दो विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट और खलील अहमद ने एक विकेट अपने नाम किया. अब जिंबॉब्वे के खिलाफ अगर टीम इंडिया अगला मैच जीत लेती है तो वह इस सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करने के लिए ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, जिन्होंने चार ओवर में 15 रन देखकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और उन्होंने पूरी तरह से मैच का रुख बदल दिया.