Jio Recharge Plan: 25% महंगा हुआ Jio मोबाइल रिचार्ज, 3 जुलाई से लगेंगे ज्यादा पैसे

Jio Recharge Plan: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले मुकेश अंबानी ने अब अपने जीओ (Jio) के यूजर को जोरदार झटका देने का काम किया है. आपको बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने 3 जुलाई से अपने सभी रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं. आपको बता दे कि एक साथ कंपनी ने बडी बढ़ोतरी करते हुए 12.2 से लेकर अपने टैरिफ को 25 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया है. जीओ (Jio) कंपनी द्वारा इस तरह की आधिकारिक घोषणा के बाद अब इस कंपनी के सिम यूज करने वाले लोगों को तगड़ा झटका लगा है.

Jio कंपनी ने महंगा किया ये प्लान

आपको बता दे कि 750 जीबी पर डाटा प्लान की कीमत अब ₹399 से बढ़कर 449 रुपए हो चुकी है. वही जिओ ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20% बढ़ाकर 799 कर दी है. वही एनुअल रिचार्ज प्लान की कीमत 20 से 21% बढ़कर 1559 से 1899 कर दी गई है. वहीं 2999 से 3599 तक बढ़ चुकी है. सभी 2GB प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5G डाटा उपलब्ध होगा, जियो ने दो पोस्टपेड प्लान में बढ़ोतरी की है.

299 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 349 और 399 के पोस्टपेड प्लान को बढ़ाकर 449 रुपए कर दिया गया है. इससे अब यह स्पष्ट है कि जिओ (Jio) का सिम रखने वाले यूजर को एक बहुत बड़ा झटका लगने वाला है और अब उनकी जेब काफी ढीली होगी. इस कीमत को देखने के बाद रिचार्ज करने से पहले एक बार जरूर सोचना पड़ेगा.

Jio कंपनी ने लोगों की जेब की ढी़ली

आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी यूजर वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Jio) जो पहले अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं मुफ्त में देने का काम करती थी, अब वही जिओ कंपनी लोगों की जेब ढीली कर रही है. जियो ने अपने पीरियड प्लान में 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है और यह नए नियम 3 जुलाई से लागू होंगे. कंपनी ने ढाई साल तक टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई है जिसमें 17 प्रीपेड और दो पोस्टपेड प्लान शामिल है.

अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अचानक जिओ कंपनी को यह कदम क्यों उठाना पड़ा तो आपको बता दे की नई योजनाओं की शुरुआत कंपनी को आगे बढ़ाने और 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक में निवेश के लिए किया गया है. कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की टैरिफ बढ़ा दी है, जिसके बाद सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपए की जा रही है. यह एक GB डाटा ऐड ओंन पैक है जिसकी कीमत ₹15 से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है.

Leave a Comment