JP Nadda दरभंगा- मुजफ्फरपुर को देंगे बड़ी सौगात, आज Bihar यात्रा का है दूसरा दिन

On: Saturday, September 7, 2024 4:20 PM
JP Nadda

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) इस वक्त दो दिनों के बिहार दौरे पर है और आज इसका दूसरा दिन है. दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन किए, जिनके सिर पर सिख पगड़ी नजर आई. आपको बता दे कि जेपी नड्डा कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए पटना (Patna) पहुंचे थे. आपको बता दे कि बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी सरकार ने जेपी नड्डा (JP Nadda) को पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि को बड़ी सौगात देने के लिए भेजा है.

मुजफ्फरपुर और दरभंगा को मिलेगी सौगात

बिहार यात्रा के पहले दिन जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पटना, भागलपुर और गया में कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था और अब दूसरे दिन दिल्ली रवाना होने से पहले जेपी नड्डा दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कई चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसके लिए वह दरभंगा के शोभना बाईपास में प्रस्तावित एम्स निर्माण वाली भूमिका निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

इसके बाद जेपी नड्डा (JP Nadda) मुजफ्फरपुर जाएंगे, जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा. मुजफ्फरपुर में अस्पताल खुलने के बाद अब लोगों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसमें आठ विभाग शुरू होंगे, जिसमें कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, बर्न प्लास्टिक सर्जरी विभाग, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी और न्यूरोसर्जरी विभाग शामिल है.

पार्टी के नेताओं को मिली जिम्मेदारी

आपको बता दे की आज सुबह हरमंदिर साहिब में हाजिरी लगाने के बाद जेपी नड्डा (JP Nadda) दलित बस्ती में पहुंचे जहां से उन्होंने लोगों से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें 25 लोगों को सदस्यता दिलाई गई. साथ के साथ उन्होंने पार्टी के नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी कि हर वर्ग समुदाय के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए जो पार्टी के कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं. इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 850 करोड़ की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment