बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानाउत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई है. कई बार रिलीज डेट को पोस्टपोन करने के बाद मेकर्स ने 6 सितंबर को इसे रिलीज करने का फैसला लिया लेकिन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी इस फिल्म को लेकर अब देश में विवाद मच गया है, जिस कारण अब मेर्क्स को लीगल नोटिस मिला है और माना जा रहा है कि कंगना (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म से कुछ सीन को हटाया जा सकता है.
इस बात पर भड़का सिख समुदाय
आपको बता दे कि बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसान आंदोलन के बयान को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में है. पार्टी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है. फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना और इमरजेंसी के मेर्क्स के खिलाफ नोटिस भेजा है और इस फिल्म के मेर्क्स पर सिख इतिहास से छेड़छाड़ करने और गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया है और फिल्म के कुछ ऐसे दृश्य है जिसे हटाने की मांग भी की गई है.
कहा गया है कि मेर्क्स को माफी मांगनी चाहिए. उनका यह आरोप है कि इमरजेंसी फिल्म के ट्रेलर में कई सिख विरोधी सीन दिखाए गए हैं जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. कमेटी ने यह भी आरोप लगाया है कि सिख को आतंकवादी और अलगाववाद के रूप में इस फिल्म में दिखने की कोशिश की गई है जो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Kangana Ranaut को भी मिल रही धमकी
आपको बता दे कि 14 अगस्त को जब से इमरजेंसी (Emergency) फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से लगातार ही यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है और अब इस लीगल नोटिस के बाद मेर्क्स की मुसीबत बढ़ सकती है. साथ ही साथ फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करने की मांग भी की जा रही है. हाल ही में कुछ समय पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकी दी गई थी. हालांकि फिलहाल फिल्म के मेर्क्स और कंगना रनौत ने नोटिस का किसी तरह से कोई जवाब नहीं दिया है. आपको बता दे कि इंदिरा गांधी पर बनी यह फिल्म 1975 में लागू हुई इमरजेंसी पर आधारित है.