Delhi Airport Terminal Collapse: आपको बता दे कि बरसात के मौसम शुरू होने के बाद इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में सियासत भी शुरू हो चुकी है, जहां दिल्ली (Delhi Airport) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ है, उसमें एक शख्स की मौत और पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिसके बाद अब सियासी हलचल तेज हो चुकी है, आपको बता दे कि पहले ही बरसात में दिल्ली एनसीआर के ड्रेनेज सिस्टम की अब पोल खुल चुकी है. जैसे ही हादसे की जानकारी मिली दमकल की तीन गाड़ियां रवाना हुई और मोर्चा को संभाला.
इस वक्त देखा जाए तो पहली बारिश के बाद दिल्ली हर तरफ पानी से भरा हुआ है. भारी बारिश के बीच टर्मिनल 1 पर सुबह के वक्त यहां गाड़ियों की लाइन लगी थी तभी अचानक पार्किंग की छत गिर गई और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और तुरंत आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए कॉल किया गया. आपको बता दे की एयरपोर्ट (Delhi Airport) के छत के अलावा बीम भी गिरने की की बात कही जा रही है जिससे टर्मिनल के पिक अप और ड्रॉप में खड़ी जितनी भी गाड़ियां थी, वह क्षतिग्रस्त हो गई.
पहली बारिश में Delhi Airport का हाल बेहाल
फिलहाल इस घटना (Delhi Airport) के बाद जो भी व्यक्ति घायल हुए हैं उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दे कि यह सुबह करीब साढे पांच बजे की घटना है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के तीन टर्मिनल t1, T2 और T3 है. टर्मिनल 1 पर केवल घरेलू उड़ाने संचालित होती है. इस हादसे के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने टर्मिनल 1 के पास संचालित होने वाले सभी उड़ानों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है. सुरक्षा कारणो को ध्यान में रखते हुए चेकिंग काउंटर को भी बंद कर दिया गया है. हालांकि विमान के आगमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
अब इस पूरे मामले को लेकर भाजपा द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि जो हिस्सा गिरा है, वह 2009 में यूपीए की सरकार के दौरान बनाया गया था. उन दिनों गुणवत्ता जांच की कोई अवधारणा नहीं थी और जो भी सत्तारूढ़ कांग्रेस को सबसे बड़ी रिश्वत भेजता था, उसे ठेके दे दिए जाते थे. सोनिया गांधी जो उस समय सुपर पीएम थी, अब उनको जवाब देना चाहिए.
आपको बता दे कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल 1 की जो छत गिरी है, उसका निर्माण 2008 से 2009 में हुआ था जहां एक शख्स की मौत के बाद सरकार द्वारा जान गवाने वाले लोगों को 20 लाख रुपए और घायलों के लिए ₹3 लाख का मुआवजा का ऐलान किया गया है.
Read Also: India vs England:फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में अंग्रेजों को ऑल आउट कर 68 रन से दर्ज की जीत
बुरी तरह हुई है क्षति
आपको बता दे कि इस घटना के बाद डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन की ओर से सभी एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को फुल रिफंड दे या उनके लिए अन्य फ्लाइट की व्यवस्था करें. आपको बता दे की एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल एक की ओर जाने वाली ट्रैफिक को सीआईएसएफ चेक पोस्ट की ओर मोड़ दिया गया है. सुबह 5:30 बजे खबर मिलने के बाद तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि छत की सीट के अलावा सपोर्ट देने वाले खंबे भी गिर गए हैं जिसके चलते टर्मिनल के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को ज्यादा नुकसान हुआ है.
इससे यह साफ पता चल रहा है कि दिल्ली में भारी बारिश सुकून कम और आफत ज्यादा बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस वक्त इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है और लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि यह तो बस पहली बारिश की एक झलक है. अभी आगे- आगे क्या होता है यह भी देखना है.