Anant-Radhika Mameru Ceremony: इस वक्त देखा जाए तो केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी (Mameru Ceremony) चर्चा में छाई हुई है. शादी से पहले दो बार ग्रैंड लेवल पर प्री वेडिंग किया गया जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. अब 12 जुलाई को अनंत अंबानी के साथ राधिका मरचेंट सात फेरे लेने वाली है, जिससे पहले दोनों की शादी को लेकर कुछ रस्में चल रही है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आज एंटीलिया में मामेरू सेरेमनी (Mameru Ceremony) थी, जिसमें सभी परिवार नजर आया.
वायरल हो रही तस्वीर
इस रस्म (Mameru Ceremony) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें पूरा अंबानी परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. आपको बता दे कि अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मरचेंट बेहद ही खूबसूरत दिख रही है. दोनों को वनतारा नेचर थीम वाले रथ में सवार देखा गया. दोनों ने इस फंक्शन में काफी अच्छी ड्रेस पहनी थी. राधिका ने पिंक और बेज कलर का लहंगा चोली सेट पहना था. वहीं उन्होंने मैचिंग के दुपट्टे को लहंगा के साथ कमरबंद की तरह कैरी किया था. इसके अलावा उन्होंने काफी ज्वेलरी पहनी थी. अनंत भी राधिका के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं.
क्या होती है Mameru Ceremony
यह एक प्रसिद्ध पारंपरिक गुजराती रस्में मानी जाती है जो विवाह अनुष्ठान की शुरुआत का प्रतीक होता है. इस रस्म (Mameru Ceremony) के दौरान दुल्हन के मामा उसकी मौसी के पति के साथ मिठाई और उपहार लेकर उससे मिलने जाते हैं. इस परिवार में बड़ों के साथ-साथ अंबानी परिवार के नाती पोते को भी खूब मस्ती करते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.