Market Inflation: बारिश की वजह से बिहार में बढी़ महंगाई, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

Food Inflation : बिहार में झमाझम बारिश होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन इस मानसून ने लोगों की अब जेब ढीली (Market Inflation) करनी शुरू कर दी है. बिहार के लोगों के लिए अब सब्जियां खरीदना मुसीबत बन चुका है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई चौक रहा है. यही वजह है कि अब लोग बड़ी ही सीमित मात्रा में सब्जियां खरीद रहे हैं. एक तरफ देखा जाए तो मौसम बदलने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली लेकिन सब्जियों के महंगे होने से अब लोगों के पसीने छूटने लगे हैं.

पहले जहां लोग किलो में सब्जियां खरीदते थे, अब महंगाई (Market Inflation) के कारण उन्हें पांव में सब्जियां खरीदना पड़ रहा है.

Read Also: Patna Metro के लिए फिर से मकान पर चलेगा बुलडोजर, PMCH के पास राधा- कृष्ण मंदिर भी हटेगा

ये है बिहार में सब्जी महंगे होने के कारण

दरअसल मौसम में बदलाव के साथ आवक में कमी का असर नजर आ रहा है क्योंकि अधिकांश जो सब्जियां है वह पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली से आ रही है. पटना में सबसे बड़ी सब्जी मंडी मीठापुर सब्जी मंडी में आम दिनों जहां भारी भीड़ दिखती थी इन दिनों महंगाई (Market Inflation) के कारण एक भी ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं और जो भी सब्जियां सस्ती चल रही है इसे लोग खरीद कर अपना पेट भर रहे हैं.

एक सप्ताह के अंदर देखा जाए तो सब्जियों में 20 से ₹25 प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. प्याज 45 से 50 किलो, टमाटर 80 से ₹100 किलो, आलू 180 से ₹200 किलो, केला 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन, हरा धनिया 200, हरी मिर्च 150 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है.

हरी सब्जियां भी हुई महंगी

आलू प्याज के अलावा देखा जाए तो परवल 40 से 50 रुपए किलो, बोरो 60 से 80 रुपए किलो, करेला 50 से 60 रुपए किलो, नेनुआ 40 से ₹50 किलो, भिंडी 60-80 किलो, कद्दू 30 से ₹40, बैगन 50 से 60 रुपए प्रति किलो, कुंदरी 30-40 रुपए किलो देखने को मिल रहे हैं, जिससे अब आम आदमी परेशान हो चुका है.

इस तरह लगातार मौसम बदलने के कारण सब्जियों में महंगाई (Market Inflation) के कारण कई लोगों का बजट भी पूरी तरह बिगड़ चुका है, जिन्हें अब रसोई चलाने में काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. पहले जहां लोग भर कर सामान ले जाते थे अब उनकी झोली भी तो इतने पैसों में नहीं भर रही है और माना जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक कीमत यही रहेगी.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर