Patna Metro News: इस वक्त देखा जाए तो पटना मेट्रो (Patna Metro) का काम काफी तेजी से चल रहा है. इसके निर्माण में कई जगह पर बनी संरचना अब बाधा बन रही है जिसे लेकर अब सरकार फिर सख्त मोड में आ रही है. खास तौर पर उस पहाड़ी पर जहां डिपो बनाना है, वहां काफी बाधा नजर आ रही है जिसे लेकर अब डीएम ने इन सभी संरचनाओं को तोड़ने का निर्देश जारी किया है.
पटना में मेट्रो रेल (Patna Metro) परियोजना के दो कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसके लिए उन मकानों को चिन्हित कर लिया गया है जिसे तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. चिन्हित स्ट्रक्चर को समय सीमा के अंदर हटाकर मेट्रो के काम में तेजी लाई जाएगी. उसमें बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के पास के कुछ जगहों में भी तोड़फोड़ की जा सकती है.
Read Also: Bihar Bridge Collapse: Bihar के सिवान और मुजफ्फरपुर में फिर गिरे पुल, एक्शन में दिखे नीतीश कुमार
पटना के डीएम ने दिया निर्देश
पटना मेट्रो (Patna Metro) के निर्माण में आ रही बाधा को लेकर डीएम ने भू अर्जन अधिकारी और मेट्रो अधिकारियों को संबंधित विभाग और मकान मालिकों से बात करके मामले को सुलझाने को कहा है. पीएमसीएच के पास भी भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है जिस पर चार मेडिकल दुकान और एक राधा कृष्ण मंदिर भी हटाया जाना है. इसके अलावा मीठापुर मेट्रो स्टेशन के लिए अधिग्रहीत जमीन पर भी स्ट्रक्चर बना हुआ है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन लोगों का घर तोड़ा जा रहा है उनमें से कुछ लोग यह कह रहे हैं कि उन्होंने मुआवजा के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है. वह मुआवजे को लेकर चिंतित है.
लोगों को सता रही है चिंता
कुछ लोग की यह मांग है कि जब तक रहने का दूसरा ठिकाना नहीं हो जाता, तब तक वो लोग उस जगह को नहीं छोड़ेंगे. ना ही घर को टूटने देंगे. आपको बता दे कि पटना मेट्रो (Patna Metro) का परिचालन अप्रैल 2026 तक शुरू की जाने की संभावना बताई जा रही है. सबसे पहले प्राइमरी कॉरिडोर के पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक परिचालन शुरू किया जाएगा. इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. करीब 6:30 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में पांच स्टेशन है और यह सभी स्टेशन अविलेटेड होंगे. इसलिए जो भी बाधा आ रही है उसे जल्द से जल्द दूर करने की बात कही जा रही है.