भले ही एनडीए गठबंधन ने चुनाव जीत कर केंद्र में अपनी सरकार बना ली है, लेकिन अभी भी विपक्ष को यह बात रास नहीं आ रही है. राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने अब यह दावा कर दिया है कि केंद्र की एनडीए सरकार पूरी तरह से कमजोर है और एक महीने के अंदर ही सरकार गिर सकती है. उन्होंने यह भी दावा कर दिया है कि कुछ ही महीने बाद बिहार में फिर से चुनाव होंगे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महा गठबंधन की सरकार बनेगी.
आपको बता दे कि लालू यादव (Lalu Yadav) के इस बयान के बाद अब सियासत तेज हो चुकी है जिस पर अब भाजपा ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में लोगों ने मोदी के प्रति अपना प्यार और आभार जताया है.
Read Also: Bihar Bridge Collapsed: बिहार में लगातार पुल गिरने पर 11 इंजीनियर सस्पेंड, नीतीश सरकार एक्शन में
बीजेपी ने किया पलटवार
आपको बता दे कि लालू यादव (Lalu Yadav) के इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया है. सबसे पहले लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि मैं कार्यकर्ता से अपील करना चाहूंगा कि वह आगामी चुनाव के लिए खुद को तैयार रखे. चुनाव कभी भी हो सकते हैं. केंद्र सरकार बहुत कमजोर है और उसकी नींव कभी भी हल सकती है. इस सरकार का अपना कोई भी सिद्धांत नहीं है जिसके बिना यह सत्ता में आई है.
अब इसे लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि लोगों ने मोदी को वोट दिया है जो अब रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता संभाल रहे हैं जिनके नेतृत्व में नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिसे हराना मुश्किल है.
पुल हादसे को लेकर बिहार में छिड़ी सियासत
आपको बता दे कि इस वक्त लगातार बिहार में जिस तरह एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं, उसे लेकर पक्ष विपक्ष में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ देखा जाए तो जदयू की सरकार ने इसे लेकर राजद पर आरोप लगाया है. वहीं आरजेडी भी जदयू पर पलटवार कर रही है. आपको बता दे की हाल ही में तेजस्वी यादव ने बिहार में अब तक जितने भी पुल गिरे हैं उसे लेकर बताया है कि 5 साल तक भी मोदी सरकार नहीं चलने वाली है कि इस पुल की तरह ही बीच में गिर जाएगी. 2024 या 25 पर ही मध्यवधी चुनाव की स्थिति पैदा हो जाएगी.