Murder In Patna: दानापुर के शाहपुर में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत एक अस्पताल में भर्ती

Murder In Patna: इस वक्त बिहार में देखा जाए तो अपराधियों का मनोबल आसमान पर नजर आ रहा है, जिन्हें कानून और प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. पटना से सटे दानापुर के शाहपुर में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक व्यक्ति अभी अस्पताल में गंभीर रूप से घायल है. आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह की ये घटना है जहां शाहपुर थाना (Murder In Patna) क्षेत्र के उसरी खुर्द के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया है.

ये है पूरा मामला

इस पूरे मामले (Murder In Patna) के बाद मृतक की पहचान कन्नौजी शाह के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम राजू मांझी है. शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे की यह घटना बताई जा रही है जहां अचानक अपराधी पहुंचे और एक के बाद एक उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. सबसे पहले अपराधियों ने कन्नौजी शाह पर चार गोली चलाई. उसके बाद राजू पर भी गोली बरसाना शुरू कर दिया जिसमें वह घायल हो गया लेकिन कन्नौज शाह की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले (Murder In Patna) की जांच कर रही है. अभी फिलहाल राजू मांझी पीएमसीएच में भर्ती है.

छानबीन में जुटी है पुलिस

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले (Murder In Patna) की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हत्या के पीछे का विवाद क्या है. इस घटना के बाद हर तरफ अफरा तफरी का माहौल मच गया है और लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं. पुलिस पूछताछ करके इस बारे में जांच करने की कोशिश में जुटी हुई है कि कहीं पहले किसी तरह का कोई विवाद था या फिर यह मामला कुछ और है.

Leave a Comment