JDU की बैठक में मचा बवाल, नाराज हो गए Nitish Kumar के पुराने साथी

Nitish Kumar Close minister Vijendra Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav) से पहले बिहार की राजनीति में एक बहुत बड़ी हलचल नजर आने लगी है. आपको बता दे कि पटना के वीर चंद पटेल मार्ग स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया जिस दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर नेता नाराज नजर आए जो कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुराने साथी कहे जाते हैं.

आपको यह जानकारी दे कि जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बैठक के दौरान बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड की वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव पार्टी से काफी नाराज नजर आए जिन्होंने गुस्से में काफी कुछ कह दिया.

इस वजह से नाराज दिखे जदयू नेता

दरअसल जनता दल यूनाइटेड के विजेंद्र प्रसाद यादव के नाराजगी के पीछे की वजह यह थी कि उन्हें इस बैठक की सूचना नहीं दी गई थी. साथ ही साथ पोस्टर में उनकी तस्वीर भी नहीं लगाई थी जिस कारण वह नाराज दिखे. जब इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में कहा कि हमको काहे बुलाए हैं, हम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दल यूनाइटेड में नहीं है. इससे साफ पता चल रहा था कि बैठक को लेकर जो पोस्टर बनाया गया था उसमें विजेंद्र प्रसाद यादव अपनी तस्वीर नहीं होने के कारण पार्टी से काफी नाराज नजर आए.

जदयू के इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी और प्रकोष्ठ के नेता मौजूद रहे जिसमें संजय झा, उमेश कुशवाहा, वशिष्ठ नारायण सिंह, विजेंद्र यादव और अशोक चौधरी मौजूद रहे.

बैठक के बाद बदल गया मूड

बैठक के दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव काफी नाराज दिखे लेकिन बैठक से निकलने के बाद उनका मूड पूरी तरह बदला नजर आया. उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का 2025 में समर्थन करने की बात कही. पत्रकारों ने जब सवाल किया कि आपने बैठक में जाने से पहले गुस्से में कहा था कि आप जदयू भी नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने यह सारी बातें मजाक में कही थी. मै अगर जदयू में नहीं होता तो आता क्यों, यह साफ समझने वाली बात है.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर