दिल्ली में फिर से लौटेगा Odd- Even Rule, मुख्यमंत्री बनते ही आतिशी करवाएगी कृत्रिम बारिश

On: Wednesday, September 25, 2024 4:39 PM
Delhi Odd Even Rule

Odd- Even Rule: दिल्ली में पर्यावरण को लेकर काफी तेजी से काम किया जा रहा है और जब अब दिल्ली की नए मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी आतिशी ने संभाली है तो अब उन्होंने दोबारा से केजरीवाल के उस फैसले को दोहराने का काम किया है जिस वजह से दिल्ली में प्रदूषण में कमी आई थी और लोगों को काफी राहत मिली थी. माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर अब दिल्ली सरकार ऑड- इवन (Odd- Even Rule) की तैयारी कर रही है. हालांकि स्थिति के हिसाब से इसे लागू किया जाएगा. अगर इमरजेंसी उपाय की जरूरत होगी तो इस नियम को फिर से लागू करने के लिए सरकार तैयार है.

दिल्ली में लगाए गए करोड़ों पेड़

अब दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने (Odd- Even Rule) के लिए पूरी तैयारी कर ली है और विंटर एक्शन प्लान का ऐलान कर दिया है. हालांकि दिल्ली सरकार जिस तरह से वृक्षारोपण का कार्य कर रही है, उससे 2016 से 2023 के बीच वायु प्रदूषण में 34.6 फ़ीसदी की कमी आई है. पिछले 4 साल में दिल्ली में दो करोड़ पेड़ लगाए गए हैं और दिल्ली की सड़कों पर 7545 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस चली है. धीरे-धीरे अब इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति सही साबित हो रही है. जिस कारण प्रदूषण में काफी कमी आई है और अब सरकार बहुत जल्द ही ऑड-इवेन (Odd- Even Rule) की प्लानिंग कर रही है.

दिल्ली सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

इस मामले को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने सर्दियों के मौसम के दौरान कृत्रिम बारिश करने की अनुमति मांगी है और दिल्ली सरकार चाहती है कि 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच वह ऐसा करें.

जब दिवाली के बाद पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का असर काफी बढ़ जाता है तो लोगों को काफी परेशानी होती है, लेकिन अभी तक इस पत्र का किसी तरह से कोई जवाब नहीं मिला है, जहां प्रदूषण ज्यादा है उन इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी और इसके लिए 86 सदस्यों वाली एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है, जो इस पर अपनी नजर रखेगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment