Patna AQI: पटना की हवा बनी जहरीली, प्रदूषण के साथ अब ठंड ने ली लोगों की जान

On: Friday, December 19, 2025 3:39 PM
Patna AQI

Patna AQI: बिहार की राजधानी पटना में लगातार वायु गुणवत्ता खराब होती नजर आ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक तरफ देखा जाए तो पटना में प्रदूषण में से लोग परेशान है, वहीं दूसरी ओर कोहरे और बढ़ती ठंड ने अब लोगों की मुश्किलें और भी ज्यादा दोगुनी कर दी है.

हालांकि कल की तुलना में इस वक्त पटना में वायु की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर है. पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 157 दर्ज किया गया है जो मध्यम से खराब श्रेणी में आता है. हालांकि बीते दिनों सुबह 9 बजे तक पटना का एक्यूआई 289 तक पहुंच गया था, जो बेहद ही खराब था.

Patna AQI: लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण राजधानी के लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, गले में खराश और सर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और वैसे लोगों को है जो पहले से सांस संबंधी बीमारियों से परेशान है. यही वजह है कि अब डॉक्टर ने बिना किसी जरूरत के घर से बाहर निकलने से मना कर दिया है. अगर बाहर किसी काम से जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल पूरी तरह से जरूरी है.

आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता पर मौसम का भी सीधा असर देखने को मिल रहा है, जहां राजधानी समेत गोपालगंज और नालंदा जैसे कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है और अगले कुछ घंटे तक मौसम विभाग के मुताबिक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने 15 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जबकि पटना समेत 26 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद कोल्ड वेव की स्थिति बन चुकी है और अब वायु गुणवत्ता और भी ज्यादा बिगड़ने की संभावना है.

स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव

राजधानी में ठंड और लगातार वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग को लेकर बदलाव किया है, जो 25 दिसंबर तक लागू होगा. सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 4:00 बजे के बाद कोई भी कक्षा नहीं चलेगी, नाहीं किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि होगी.

हालांकि इस नियम का बोर्ड के परीक्षा देने वाले छात्र-छात्रा पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. आगे मौसम किस प्रकार का रहता है, उसे देखते हुए फैसला लिया जाएगा. फिलहाल पटना डीएम ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया है.

Read Also: Patna School Timing: शीतलहर के कारण पटना के सभी स्कूलों का बदला समय, 9 बजे से पहले नहीं चलेगी क्लास

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment