Patna Fire News : यह खबर बिहार की राजधानी पटना के किदवई पूरी इलाके की है. जहां पॉल बाॅयज हॉस्टल में भीषण आग लग गई है. वहीं आपको बता दे कि इस बिल्डिंग में बॉयज हॉस्टल के साथ-साथ कई अन्य कार्यालय भी मौजूद थे. जहां से आग (Patna Fire News) लगने की खबर आई है. वैसे आग लगने का मुख्य कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. और राहत कार्य और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
आपको बता दे कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:45 बजे की है. इस दौरान हॉस्टल में कई बच्चे मौजूद थे. आग (Patna Fire News) लगने के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गया. आग लगने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की. आग की खबर मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने पहुंचकर अपने स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू किया.
दमकल कर्मियों ने आग बुझाए
आग (Patna Fire News) लगने के कारण बिल्डिंग में काफी देर तक धुआं और आग (Patna Fire News) की लपटे भी निकलते दिख रही थी. इस दौरान आग की वजह से बिल्डिंग के बाहर हिस्से में लगे कांच भी टूट कर गिरने लगे. वहीं बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. आपको बता दे कि इस बिल्डिंग में हॉस्टल के साथ-साथ कुछ ऑफिस भी कार्यरत हैं. दोपहर के टाइम होने के कारण लोग ऑफिस में मौजूद थे. जैसे ही आग की लपेट देखें उसके बाद सभी तेजी से अपनी जान बचाकर वहां से बाहर निकल भागे.
आग इतनी भयावह रूप ले ली की बिल्डिंग के बाहर लगे एसी के बॉक्स भी धू-धूकर जल गए. आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही धुएं का काला गुब्बारा चारों ओर छा गया. दमकल कर्मियों को सूचना मिलते ही वह वहां दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. और वहां पहुंचकर आग (Patna Fire News) बुझाने और बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य में लग गए.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
सचिवालय थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किदवईपुरी की इस बिल्डिंग में आग कैसे लगी इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर पर आज की लपटों ने अपना कहर बरपाया वहां हॉस्टल का किचन था. आग लगने की वजह से इस बिल्डिंग के एक बड़े हिस्से को नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक किसी तरह से किसी व्यक्ति का घायल या हताहत होने का कोई जानकारी नहीं मिली है.
Read Also : Maner : मनेर में अपराधियों ने पूर्व सैनिक से 2 लाख छीने