BSNL Update: जियो एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया ने जुलाई महीने की शुरुआत होने के साथ ही अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है, जिसके चलते अब लोगों को काफी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. यही वजह है कि आप कई लोगों ने बीएसएनएल (BSNL) में अपने सिम को पोर्ट करवाना शुरू कर दिया है और यही वजह है कि अब बीएसएनएल के यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
इतना ही नहीं एयरटेल और जिओ के मारे यूजर को अब बीएसएनल (BSNL) कई आकर्षित प्लान और ऑफर्स के माध्यम से अपनी ओर खींच रहा है. अगर आप भी बीएसएनल में अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं तो यह बड़ा ही आसान है.
इस तरह कर सकते हैं सिम पोर्ट
अगर आप एयरटेल या फिर जिओ के यूजर है और अपने सिम को बीएसएनल (BSNL) में पोर्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 1900 पर एक एसएमएस भेजकर मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए अनुरोध भेजना होगा. इसके लिए आपको अपने एसएमएस बॉक्स में PORT लिखकर एक स्पेस के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर सेंड करना होगा, लेकिन अगर आप जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं तो आपको सिम पोर्ट करवाने के लिए 1900 पर एसएमएस की बजाए कॉल करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया आसानी हो जाएगी.
लोगों को मिलेंगे अब सस्ते प्लान
अगर आप भी सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आप यह जान ले कि बीएसएनएल (BSNL) के पास एक साल से लेकर 1 महीने तक के कई टैरिफ प्लान मौजूद है, जिन पर यूजर को कई शानदार ऑफर भी मिल रहे हैं और यह जो ऑफर है वह जिओ, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया से काफी सस्ते हैं. यही वजह है कि अब बीएसएनल लोगों की पहली पसंद बन चुका है.
बीते दिनों देखा जाए तो सबसे पहले जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद इसी कदम पर चलते हुए एयरटेल ने भी यह कदम उठाया था. अब माना जा रहा है कि बीएसएनएल (BSNL) जिस तरह से कम कीमत में आकर्षक प्लान लेकर आया है, उससे लोग राहत की सांस जरूर ले सकते हैं.