PMCH

PMCH दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल बना, हेलीकॉप्टर से भी आ सकेंगे मरिज

PMCH: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की स्थापना के आज पूरे 100 साल हो गए. इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में बिहार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई. आपको बता दे की पटना का PMCH दुनिया के सबसे ज्यादा बेड वाले अस्पताल में अपना दूसरा स्थान बना लिया है. पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पटना पहुंचे. राष्ट्रपति ने बिहार के इस अस्पताल को देश के लिए गरिमा में बताया .

हेलीकॉप्टर से मरीज पहुंच सकते हैं

आपको बता दे की PMCH अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है. जिसके अंतर्गत अब 5462 बेड की उपलब्धता होगी. इसके साथ ही हेलीपैड की भी सुविधा होगी. जिससे एयर एंबुलेंस से मरीजों को सीधे अस्पताल पहुंचने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 5462 बेड की सुविधा वाले विश्वस्तरीय अस्पताल को 5500 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.

PMCH पूरी दुनिया को दिया है शानदार डॉक्टर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का यह अस्पताल ऐसी उपलब्धियां वाला रहा है. यहां से पढ़कर जो डॉक्टर बने आज पूरी दुनिया में चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं. इस अस्पताल ने कालाजार जैसी बीमारी में महत्वपूर्ण शोध किया. इस अस्पताल के नाम भारत में ही नहीं पूरी दुनिया को शानदार डॉक्टर देने का इतिहास है. इसके साथ ही उन्होंने PMCH को दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल बनने पर इस महत्वपूर्ण बताया.

नीतीश विपक्ष पर साधे निशान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PMCH के शताब्दी समारोह को संबोधित करने के दरमियान, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की लालू-राबड़ी के शासन काल में राज्य के अस्पतालों में उपचार की उचित व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2005 में हमारी सरकार आने के पहले तक राज्य में प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में महीना में औसत सिर्फ 39 लोग उपचार के लिए आते थे. अब महीने में 11000 लोग आते हैं. उन्होंने PMCH में अब दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा बेड वाले अस्पताल बनाने पर इसे भी अपनी सरकार की ही एक सबसे बड़ी उपलब्धि बताई है.

Read Also: Draupadi Murmu in Patna : 25 और 26 फरवरी को राष्ट्रपति पटना दौरे पर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, यह रूठ रहेंगे बंद

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *