Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला को सम्मानित करेंगे प्रदर्शनकारी किसान, अभी हिरासत में है महिला

बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जब से सीआईएसएफ की महिला ने थप्पड़ मारा है, तब से लगातार यह मुद्दा चर्चा में छाया हुआ है. फिलहाल इस महिला को सस्पेंड कर दिया गया है और यह अभी हिरासत में है. इन सब के बीच अब उन्हें सम्मानित करने की बात कही जा रही है जहां प्रदर्शनकारी उनके रिहा होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें उचाना धरने पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. दरअसल उस महिला का नाम कुलविंदर कौर है.

रिहा होने के बाद किया जाएगा सम्मानित

आपको बता दे कि इस धरने के संयोजक आजाद पालवा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक हुई जिसमें कौर के हिरासत से रिहा होने के बाद उन्हें सम्मानित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया और बताया है कि इस मामले की चर्चा पूरे देश और पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने कहा कि कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. हम उनके साथ खड़े हैं. राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए. हमने फैसला लिया है कि हम उन्हें सम्मानित करेंगे.

एयरपोर्ट पर हुई है घटना

आपको बता दे कि एयरपोर्ट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर इस महिला ने न केवल हाथ उठाया है बल्कि उन्हें खूब गालियां भी दी है. जब अभिनेत्री ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है. महिला ने वीडियो में कहा है कि कंगना (Kangana Ranaut) ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100- 200 रुपए लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी. इस पूरी घटना के बाद उस महिला सिपाही ने गुस्से में लोगों से बात करते हुए यह बात कही. दरअसल बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना के साथ यह पूरा हादसा हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी चर्चा चल रही है.

Leave a Comment