RamKripal Yadav: दानापुर में हारा बाहुबल, रीतलाल को हराकर रामकृपाल यादव ने हासिल की बड़ी जीत

On: Friday, November 14, 2025 5:26 PM
RamKripal Yadav

Danapur Chunav Result, RamKripal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे क्षेत्र रहे जहां पर राजद और भाजपा के बीच कडी़ टक्कर देखने को मिली. उसी में से एक सीट दानापुर विधानसभा की सीट थी जिसमें एक तरफ राजद ने बाहुबली रीत लाल यादव को उतारा था जो अभी जेल में है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने रामकृपाल यादव को प्रत्याशी के रूप में दानापुर से उतारा था जहां भारी मतों से रामकृपाल यादव ने दानापुर से जीत हासिल की है.

इस जीत के बाद बिहार की सियासत में अब हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि शुरुआती मतगणना में रामकृपाल यादव काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन अचानक रुझानों में वह एक लाख से ज्यादा वोटो से आगे चलने लगे और दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की.

RamKripal Yadav: भारी मतों से हारे रीतलाल यादव

रामकृपाल यादव ने अपने क्षेत्र में जिस तरह से जनसंपर्क किया उससे उन्हें काफी फायदा मिला. विकास, बेरोजगारी, सुरक्षा और सामाजिक योजनाओं जैसे कई मुद्दों को लेकर रामकृपाल यादव अपनी प्राथमिकता साझा करते रहे हैं. दानापुर की जनता ने इस बार वैसे उम्मीदवार को वोट दिया जिनकी कार्य शैली अच्छी है और जनता के साथ उनका जुड़ाव मजबूत है.

इस नतीजे के बाद महागठबंधन को अपनी रणनीति पर एक बार फिर विचार करना पड़ सकता है. रामकृपाल यादव को 119528 वोट प्राप्त हुए. वही रीतलाल यादव को केवल 90550 मत प्राप्त हुए हैं जो 28978 वोट से हार गए हैं.

पिछले बार के मुताबिक हुआ अधिक मतदान

आपको बता दें कि 1957 में हुए यहां पहले चुनाव में कांग्रेस के जगत नारायण लाल को जीत मिली थी. वही 2010 और 2015 में बीजेपी की आशा देवी यहां से लगातार चुनाव जीतने में सफल हुई थी, लेकिन 2020 में रीतलाल यादव ने उनके वर्चस्व को तोड़ा था और अब रीत लाल यादव को रामकृपाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान पटखनी दी है.

आपको बता दें कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 2020 के चुनाव से ज्यादा 58.52% मतदान हुआ था. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां 52.49 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Read Also: Tejashvi Yadav: जिन्न 2 घंटे बाद निकलेगा EVM से, अभी भी तेजस्वी यादव को है चमत्कार की उम्मीद

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment