Purnia News: पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम से एक बहुत बड़ी डकैती की घटना सामने आई है, जहां माना जा रहा है कि 5- 6 की संख्या में बदमाशों ने दिनदहाड़े शोरूम में घुसकर लूटपाट की और फिर वहां से फरार हो गए. पूर्णिया (Purnia) में हुई इस घटना के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं, क्योंकि हर तरफ सीसीटीवी और पूरी तरह से पहरेदारी होने के बावजूद भी इन बदमाशों ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस इनकी जांच में जुटी हुई है. आपको बता दे की पुलिस हर तरह से नाकेबंदी करके अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
Purnia में हथियार के बल पर हुई चोरी
पूर्णिया (Purnia) के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में बदमाशों ने हथियार के दम पर लगभग 20 करोड़ की लूटपाट की और वहां से फिर फरार हो गए. शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे की यह घटना है. सभी अपराधी बाइक से आए थे और इस घटना को अंजाम देने के बाद फोर्ड कंपनी की ओर भाग गए. जिन लोगों ने भी इस घटना को देखा उन्होंने बताया कि भागने के क्रम में बाइक सवार एक अपराधी का संतुलन बिगड़ गया और वो वहां पर सड़क पर गिर गया था.
हालांकि आनन फानन में वह अपने आप को बचाते हुए वहां से भाग निकला लेकिन इस क्रम में उसका पिस्टल सड़क पर गिर गया था जिसे एक टोटो चालक ने उठा लिया लेकिन वह भी भाग गया.
सीसीटीवी की हो रही जांच
यह जानकारी सामने आई है कि पूर्णिया (Purnia) के तनिष्क शोरूम में पहले तीन अपराधी कस्टमर बनकर घुसे थे और उसके बाद तीन और अंदर गए. फिर सभी ने गन पॉइंट पर यह लूट पाट की और मात्र 20 मिनट में ही करोड़ों रुपए का सामान गायब कर दिया. इस घटना पर कई पुलिस अधिकारी वहां पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया. फिलहाल शोरूम में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें खंगाला जा रहा है और हर एंगल से इन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पूर्णिया (Purnia) के तनिष्क शोरूम में इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही हैं जो अपने आप में ही एक हैरानी की बात है कि इनकी इतनी कम उम्र में किस तरह से यह इतनी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले में जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.