IND vs SL: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को कई सीरीज में हिस्सा लेना है लेकिन अभी बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को आराम देना चाहेंगी, जिन्होंने वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी या गेंदबाजी की है. यही वजह है कि इस वक्त जिंबॉब्वे दौरे पर जो टीम इंडिया गई है, उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. अगस्त महीने में फिर टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
इसमें भी माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है और टीम इंडिया को एक नया कप्तान इस सीरीज में मिल सकता है.
इस वजह से लिया गया फैसला
आपको बता दे कि लगभग 1 महीने तक चले इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों ने दो महीने तक आईपीएल खेला. यही वजह है कि लगभग 6 महीने लगातार क्रिकेट खेलने के कारण अब इन खिलाड़ियों को आराम देने की बात कही जा रहे हैं. खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से एक लंबे ब्रेक की मांग भी की है. यही वजह है कि ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाएगा. आपको बता दे की दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने हर सीरीज खेली. अफगानिस्तान टी-20 अंतर्राष्ट्रीय, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, आईपीएल और हाल ही में संपन्न टी-20 वर्ल्ड कप खेला.
चैंपियंस ट्रॉफी की हो रही तैयारी
टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है जो आईसीसी का एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट माना जा रहा है. यही वजह है कि सीनियर खिलाड़ियों को इसके लिए ब्रेक देने पर तरजीह दी जाएगी. आपको बता दे की विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे फॉर्मेट के लिए टीम की सबसे पहली पसंद है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की 50 ओवर वाली सीरीज खेलनी है यानी कि सितंबर से लेकर जनवरी के बीच भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी के मध्य से होगा, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) हर तरह से तैयार रहना चाहती है.