Anant- Radhika Wedding: अनंत- राधिका के संगीत में पहुंचे Rohit Sharma, नीता अंबानी ने बांधे तारीफ के पुल

On: Saturday, July 6, 2024 11:59 PM
Rohit Sharma

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचे तो एक अलग ही माहौल नजर आया. आपको बता दे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी संगीत सेरेमनी में पहुंचे थे, जिनका पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इतना ही नहीं नीता अंबानी ने तीनों खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाया और उनकी जमकर तारीफ की, जिसके बाद हर किसी की नजर इन खिलाड़ियों पर थी.

आपको बता दे कि नीता अंबानी ने जो बात कही, उसके बाद हर तरफ तालियों की आवाज गूंजने लगी जिससे साफ पता चल रहा है कि अभी भी टीम इंडिया की इस जीत का उत्साह कम नहीं हुआ है.

Read Also: India vs Zimbabwe: जिंबॉब्वे के खिलाफ 13 रन से हारी टीम इंडिया, हर तरह से दिखी फ्लॉप

नीता अंबानी ने की तारीफ

नीता अंबानी में कहा कि आज हम इंडिया की जीत का जश्न मनाएंगे. टीम इंडिया ने पूरी दुनिया के सामने हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. आपको बता दे की नीता अंबानी के अलावा मुकेश अंबानी ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. अब 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह काम किया है. सभी भारतीयों को इन दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है.

आपको बता दे की टीम इंडिया की इस शानदार जीत को लोगों के बीच साझा करते हुए नीता अंबानी काफी भावुक हो गई और उन्होंने बताया है कि यह जीत किस तरह उनके लिए व्यक्तिगत जीत है, ये वह बयान नहीं कर सकती. आपको बता दे की सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या यह तीनों ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस वजह से नीता अंबानी उनके साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है.

भारत के लिए है ट्रॉफी का महत्व

आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराते हुए टीम इंडिया ने बारबाडोस में 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप और 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जीता है. यही वजह है कि पूरे भारत में इस वक्त हर तरफ उत्सव का माहौल है जहां भारत पहुंचते ही टीम इंडिया ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उसके बाद मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस में विक्ट्री परेड की. नीता अंबानी ने कप्तान रोहित (Rohit Sharma) की तारीफ करने के साथ-साथ उन्हें गले भी लगाया और कहा कि यह जीत केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि भारत के हर व्यक्ति के लिए बहुत मायने रखती है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment