बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दरिया दिली की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. फिल्मों में काम करने के अलावा सलमान खान सामाजिक कार्य में भी काफी सक्रिय रहते हैं और वह कई लोगों की मदद करते हैं. हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि साल 2010 में ब्लड कैंसर से जूझ रही एक छोटी सी लड़की को सलमान ने अपना बोन मैरो डोनेट किया था और ऐसा करने वाले सलमान (Salman Khan) भारत के पहले बोन मैरो दाता बन गए हैं जिससे उन्होंने एक बच्ची की जिंदगी बचाई.
ये है पूरा मामला
दरअसल पूजा नाम की एक छोटी सी लड़की के बारे में सलमान खान (Salman Khan) ने पढ़ा था जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. सलमान ने शुरू में दान देने के लिए अपनी फुटबॉल टीम को साथ लिया था. हालांकि जब उनकी टीम आखिरी समय में पीछे हट गई तो केवल सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान ही दान देने के लिए आगे बढ़े. फिर सलमान खान (Salman Khan) का बोन मैरो मैच हो गया और इस तरह सलमान खान भारत के पहले बोन मैरो दाता बन गए.
आपको बता दे कि इस वक्त हमारे पास केवल 5000 डोनर्रस है. यह महज जागरूकता की कमी नहीं है और यह हमें मरीजों की जीवन के लिए जिम्मेदार बना देगा. आपको बता दे कि बोन मैरो डोनेट करना बिल्कुल ब्लड टेस्ट की तरह होता है, जिसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगता.
हर किसी ने की इस कदम की तारीफ
आपको बता दे कि बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में यह बताया था कि सलमान (Salman Khan) ने कई साल पहले अपना बोन मैरो किसी को दान कर दिया था. अब वह एक आदमी है जो समाज में बदलाव चाहता है और इसलिए भगवान उस पर दयालु है. भगवान उसकी देखभाल कर रहे हैं वह भगवान का पसंदीदा बच्चा है. सलमान खान ने इससे पहले भी न जाने कितने लोगों की जिंदगी बचाते हुए उन्हें एक नया जीवन दान दिया है. यही वजह है कि उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.