Salman Khan Called Govinda For Movie Judwaa: बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) आज एक ऐसे सेलिब्रिटी माने जाते हैं जिनकी फिल्में एक के बाद एक सुपरहिट साबित होती है. इसके अलावा सलमान खान की एक और छवि है जिसके लिए वह काफी मशहूर है. वह इस इंडस्ट्री में कई लोगों का कैरियर बना चुके हैं और कई नए कमर्स को वह काम दिलाते हैं. आज के समय में देखा जाए तो बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी किस्मत सलमान खान (Salman Khan) ने बदली है, लेकिन सलमान खान के जीवन में भी एक ऐसा समय आ गया था, जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
तब जाकर उन्होंने एक सुपरस्टार को आधी रात को फोन लगाया और काम मांगा. खुद इस एक्टर ने अपने से जुड़ा यह पुराना किस्सा साझा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Read also: Flipkart Sell: शुरू हो चुका है फ्लिपकार्ट सेल, 7 जुलाई तक कर ले शॉपिंग
इस सुपरस्टार से Salman Khan ने मांगा था काम
हम बॉलीवुड के जिस सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं वह कोई और नहीं गोविंदा है, जो सलमान खान के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. यह उस वक्त की बात है जब गोविंदा बहुत बड़े स्टार थे और उनके पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी और उस समय सलमान खान ने उनसे फिल्मों में काम करने के लिए गुहार लगाई. कभी गोविंदा ने सलमान खान की मदद की थी तो कभी सलमान ने गोविंदा की मदद की. काफी साल दोनों काफी अच्छे दोस्त भी रहे.
यह उस वक्त की बात है जब सलमान की सारी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थी और गोविंदा बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे थे. डेविड धवन ने फिल्म जुड़वा गोविंदा के लिए बनाने का फैसला किया था लेकिन गोविंदा ने उनको इसके लिए सलमान खान (Salman Khan).का नाम सजेस्ट कर दिया क्योंकि उन दिनों गोविंदा बनारसी बाबू की शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद यह फिल्म सलमान खान को मिल गई.
इस तरह बदली किस्मत
गोविंदा के इस एक फैसले ने सलमान खान की किस्मत बदल दी और जुड़वा फिल्म सुपरहिट रही. इस फिल्म में सलमान खान का डबल रोल था. वही फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थी. इस फिल्म का बजट 6.25 करोड रुपए बताया जाता है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 24 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, पर एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा धीरे-धीरे फ्लॉप होने लगे और सलमान खान की फिल्म हिट होने लगी.
तब सलमान ने डेविड धवन को पार्टनर के लिए गोविंदा का नाम सजेस्ट कराया था और इसमें सलमान और गोविंदा के अलावा कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी मौजूद थी, जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.