Bihar Triple Murder: बिहार के सारण (Saran Triple Murder) जिले से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है. आपको बता दे की कातिलों ने आधी रात को छत पर सोए पिता और दो नाबालिक पुत्री की निर्माण हत्या कर दी. हालांकि किसी तरह लड़की की मां जान बचाकर भागने में कामयाब रही जो अभी अस्पताल में भर्ती है. हालांकि बदमाशों ने उन्हें भी चाकू मार कर जख्मी कर दिया था.
फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिन तीन लोगों की हत्या की गई है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आपको बता दें कि सारण (Saran Triple Murder) जिले में हुए इस ट्रिपल मर्डर ने अलग ही हरकंप मचा दिया है, जिसके बाद आसपास के लोग काफी दहशत में नजर आ रहे है.
Read Also: Mukesh Sahani के पिता की हत्या के बाद घर की दीवारों पर लगा है खून, एक से ज्यादा हैं हत्यारे
ये है पूरा मामला
इस पूरे घटना के बारे में आपको बता दे कि एक सरफिरे प्रेमी ने दो नाबालिक लड़की और उसके पिता की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या की और यह घटना तब की है जब परिवार के सभी लोग बड़े ही सुकून से छत पर सो रहे थे. सारण (Saran Triple Murder) जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह का है. बताया जा रहा है कि यह प्रेम प्रसंग के कारण मर्डर किया गया है.
लड़कियों की मां शोभा देवी ने बताया कि रात करीब 2:00 दो लोग आए और उन्होंने हमला (Saran Triple Murder) करना शुरू कर दिया. उनके पास कोई धारदार हथियार थे. जैसे तैसे मां ने जान बचाई और घर से बाहर निकाल कर शोर मचाया. हालांकि जब गांव वाले इकट्ठा हुए तब तक वह लोग भाग चुके थे.
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण
घायल शोभा देवी ने यह पुलिस को बताया है कि कुछ महीने पहले उनकी नाबालिक बेटी चांदनी कुमारी आरोपी सुधांशु रोशन से बात किया करती थी, लेकिन बाद में परिवार वालों के मना करने के चलते उसने उससे बातचीत करने से इनकार कर दिया था, जिसे लेकर उस युवक ने धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने इस पूरी घटना के आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ रोशन और उनके साथी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही साथ जिस हथियार से हत्या की गई है, उस चाकू को भी बरामद किया गया है.
फिलहाल सारण (Saran Triple Murder) में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. आपको बता दे कि बिहार में हर दिन ऐसे दिल दहला देने वाली घटना सामने आती है जिससे लोगों की रूह काप जाती है. इस घटना के बाद केवल सारण (Saran Triple Murder) ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोग सहमें हुए हैं, क्योंकि कहीं ना कहीं अब लोगों को भी यह लग रहा है कि बदमाशों को कानून और पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. वे बेखौफ होकर किसी को भी मौत के घाट उतार दे रहे हैं.