बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जब से जहीर इकबाल के साथ शादी की है, तब से लगातार वह सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में उनकी हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जहां बीती रात दोनों मुंबई से एक साथ हनीमून पर रवाना होते हुए नजर आए थे. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल को अंबानी परिवार के फंक्शन में देखा गया था, जहां उन्होंने खूब मस्ती की. एक्ट्रेस की मूवी ‘कुकड़ा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई है, जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
Read Also: अंबानी के संगीत सेरेमनी में गाना गाने के लिए Badshah ने वसूली मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश
फिर हनीमून पर निकली Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हाल ही में फिलिपींस से तस्वीरें शेयर की है जो पुल साइट पर मस्ती करते नजर आ रही है और माना जा रहा है कि वह दूसरी बार हनीमून पर निकली है. इस फोटो पर कैप्शन करते हुए सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने लिखा कि हनीमून राउंड 2 और यह भी बताया कि वह अपने पति जहीर इकबाल के यहां पहुंचने का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा अभी वहां अकेले हैं, लेकिन अपने पति के साथ वो वहां क्यों नहीं गई इसका भी उन्होंने कारण बताया है. सोनाक्षी ने कहा कि मुझे और जहीर को अलग-अलग फ्लाइट लेनी पड़ी थी, इसलिए अब जहिर के यहां पहुंचने का वेट कर रही हूं जिसका जवाब देते हुए जहीर लिखते हैं कि दीवाना बस रास्ते में है बेबी.
फैंस को है तस्वीरों का इंतजार
आपको बता दे की 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के संग शादी की जो काफी सुर्खियों में रही. आपको बता दे कि अपने काम से ब्रेक लेकर अब सोनाक्षी सिन्हा काफी रिलैक्स होने के लिए हनीमून पर निकली है, जहां सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि देखा जाए तो अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी में सोनाक्षी सिन्हा एक अलग ही लुक में नजर आई जहां माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ी के साथ लाल जोड़े में वह शादी में पहुंची जिन्होंने सबका ध्यान खींचा.