Stree 2 Collection: 15 अगस्त के मौके पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसका क्रेज लोगों के बीच नजर आ रहा है. पहले ही दिन काफी संख्या में सिनेमाघर के बाहर फैंस की भीड़ नजर आई और माना जा रहा है कि यह फाइटर और कल्की 2898 एडी से भी बहुत ज्यादा आगे निकल गई है.
इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में है और इससे पहले स्त्री में भी यही स्टार कास्ट नजर आए थे. इस फिल्म (Stree 2) के खेल-खेल में और वेदा से टकराने के बाद भी शानदार प्रदर्शन नजर आया हैं.
पहले दिन Stree 2 ने की इतनी कमाई
इससे पहले 2018 में स्त्री रिलीज हुई थी, जिसने धमाल मचाया था और उस समय से यह कहा जा रहा था कि जब भी इसका सीक्वल आएगा तो वह ब्लॉकबस्टर साबित होगा, लेकिन इसका जलवा इस तरह होगा यह किसी ने नहीं सोचा था. पहले ही दिन थिएटर में हाउसफुल के बोर्ड निकल गए. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पहले दिन के लिए स्त्री 2 (Stree 2) के 8 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे और फिल्म ने इससे 23 करोड रुपए से ज्यादा एडवांस ग्राँस कलेक्शन जुटा लिया था.
कहीं ना कहीं देखा जाए तो मेर्क्स को अपने प्रोडक्ट पर पूरा कॉन्फिडेंस था इसलिए बुधवार रात को ही फिल्म के पेड प्रीमियर का आयोजन भी किया गया जिसमें जमकर टिकट बिके. जितनी कमाई स्त्री 2 (Stree 2) ने पेड प्रीमियर में की, उतना तो इस साल कई बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं है. बताया जा रहा है कि पहले दिन इस फिल्म ने 55 करोड रुपए के बीच का शानदार कलेक्शन किया है.
श्रद्धा कपूर की बनी सबसे बड़ी ओपनिंग
आपको बता दे कि स्त्री 2 (Stree 2) के रिलीज होने से पहले रितिक रोशन की फाइटर 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग हिंदी फिल्म बनी थी लेकिन स्त्री 2 (Stree 2) ने पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके अलावा प्रभास की फिल्म कल्की 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 22.50 करोड रुपए कमाए थे, लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दोनों से आगे निकल चुके हैं और माना जा रहा है कि वीकेंड्स और रक्षाबंधन का फायदा भी स्त्री 2 (Stree 2) को मिलता नजर आएगा और यह फिल्म बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल होगी.