ट्रॉफी जीतने के बाद Team India की नहीं हो पाई वतन वापसी, बारबाडोस के तूफान में घिरे है खिलाड़ी

Team India Stuck in Barbados: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के साथ टीम इंडिया (Team India) ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है, लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद अभी भी टीम इंडिया अपने वतन नहीं लौट पाई है और उनका बड़े ही बेसब्री से भारत में इंतजार हो रहा है.

दरअसल बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद चक्रवर्ती तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) के सारे खिलाड़ी अभी वहीं फंसे हुए हैं, क्योंकि वहां पर इस तरह की हवाए चल रही है जो जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए खिलाड़ियों को लेकर यह कहा जा रहा है कि अभी वह परिस्थिति के अनुसार वहीं पर रहेंगे और मंगलवार सुबह से पहले कैरेबियन द्वीप बारबाडोस से बाहर जाने की किसी की भी कोई संभावना नहीं है.

Read Also: T20 से संन्यास लेने के बाद IPL को भी छोड़ेंगे Rohit Sharma, खुद बताई सारी सच्चाई

बारिश और तूफान में फंसी Team India

आपको बता दे कि तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा के होने की भी आशंका जताई गई है और बताया जा रहा है कि अगले 12 घंटे में 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ फिर से ये तूफान में बदल जाएगा, जहां टीम इंडिया (Team India) इस वक्त फ्लाइट डिले होने के कारण कैरेबियन द्वीप में फंसी हुई है. इतना ही नहीं 1 जुलाई से 30 से अधिक फ्लाइट के अराइवल और कम से कम 29 डिपार्चर रद्द कर दिए गए हैं.

इससे यह साफ पता चल रहा है की मौसम कितना ज्यादा खराब है. यह भी बताया जा रहा है कि 3 से 6 इंच की भारी बारिश होने की अनुमान है जिससे नीचे के इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.

बेहद रोचक रहा दोनों टीमों का फाइनल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला गया, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया (Team India) ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई जहां भारत ने सात रन से टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को जीत लिया है और रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में खिताब के सुखे को खत्म कर दिया है.

Leave a Comment