Patna Mandi: लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की राजधानी पटना में सब्जियों की कीमत (Vegetable Price in Patna) में अब आसमान छूना शुरु कर दिया है. आपको बता दे कि इस वक्त बाजार में कई ऐसी सब्जियां है जो ₹50 किलो के पार हो चुकी है और स्थिति ऐसी है कि किलो- 2 किलो टमाटर खरीदने वाले लोग अब टमाटर खरीदने के लिए सोच रहे हैं, क्योंकि टमाटर दोगुना महंगा हो चुका है. पहले अधिक गर्मी तो अब लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों की उपज आधी हो गई है. यही वजह है कि मांग अधिक और ऊपज कम होने के कारण धीरे-धीरे हर दिन दामों (Vegetable Price in Patna) में बढ़ोतरी नजर आ रही है.
महंगा हो चुका है टमाटर
इस वक्त देखा जाए तो ₹40 किलो बिकने वाला टमाटर अब ₹100 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. वही ₹200 किलो बिकने वाली अदरक ₹300 प्रति किलो पहुंच चुकी है. आपको बता दे कि बिहार की राजधानी पटना (Vegetable Price in Patna) ही नहीं बल्कि कई जगहों पर लोगों को अब सब्जी खरीदने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, जो घर के बजट पर असर डाल रही है. परवल सबसे सस्ता है जो बाजार में कहीं 25 से 30 रुपए तो कहीं 35 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि महंगाई इतनी ज्यादा है कि मुर्गा से ज्यादा कीमत में हरी मिर्च मिल रही है. इतना ही नहीं लहसुन ₹300 किलो, प्याज 60 से ₹70 किलो, आलू ₹40 किलो, हरा धनिया ₹300 प्रति किलोग्राम और नींबू 150 रुपए किलो पर बिक रहा है. वही 1 महीने पहले जो लौकी ₹30 प्रति किलो थी, वह अब 70 से 80 रुपए प्रति किलो पहुंच चुकी है. शिमला मिर्च, फूलगोभी, मटर का कुछ यही हाल है.
फल भी हुए महंगे
पटना (Vegetable Price in Patna) में सब्जियों के साथ-साथ देखा जाए तो फल भी महंगे हो गए हैं जिस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. भीषण गर्मी और उसके बाद भारी बारिश के कारण आपूर्ति में काफी कमी आई है, जिस वजह से कीमतों में यह उछाल नजर आ रहा है. इस बारे में किसानों का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता सब्जियों और फल की कीमत (Vegetable Price in Patna) इसी तरह की बने रहेगी क्योंकि किसानों को उचित कीमत नहीं मिल पा रही है.
फसल बर्बाद हो गई है जिसकी भरपाई नहीं हो पाई है. मांग के हिसाब से माल पुरा नहीं हो पा रहा है जिससे सब्जियों और फल के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है जिस कारण केवल आम जनता ही नहीं बल्कि किसानों को भी काफी परेशानी हो रही है जो अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.