VI यूजर्स के लिए लांच हुआ नया प्लान, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार अब मिलेगा फ्री

इस वक्त देखा जाए तो लगातार टेलीकॉम सेवाएं महंगी होती जा रही है. जीओ ने इसकी शुरुआत की है. इसी पर अब एयरटेल ने भी यही काम किया है. वोडाफोन- आइडिया (VI) ने अपने ग्राहकों को एक बहुत बड़ी राहत दी है और कई नए-नए प्लांस लॉन्च किए हैं. साथ ही साथ लोगों को कई सुविधाओं का भी आनंद मिलेगा.

वोडाफोन- आइडिया (VI) ने यह घोषणा की है कि इस प्लान में लोगों को मोबाइल टीवी और कई स्ट्रीमिंग सर्विस तक प्रदान की जाएगी. इतना ही नहीं इस प्लान में फूड, ट्रेवल और कई सुविधाओं का लाभ भी दिया जा रहा है. आईए आपको इस प्लान की कीमत और इसकी विशेषता के बारे में विस्तार रूप से बताते हैं.

ये है VI का नया प्लान

वोडाफोन- आइडिया (VI) की वेबसाइट के अनुसार इसके नए प्लान की जो घोषणा की गई है जिसकी कीमत 1201 रुपए प्रति माह है. इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा और 3000 एसएमएस हर महीने मिलेंगे. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स, बेसिक अमेजॉन प्राइम, disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव प्रीमियम और सन एनएक्सटी जैसे 5 ओटीटी वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

सोनी लिव पर इस वक्त जो यूरोप कप चल रहा है, उसका लाइव प्रसारण भी आप देख सकते हैं. साथ ही साथ वोडाफोन- आइडिया (VI) सब्सक्राइबर को 6 महीने के लिए स्टैंडर्ड स्विग्गी मेंबरशिप मिलती है जिसमें 199 रुपए से ज्यादा की फूड इन्स्टामार्ट आर्डर पर फ्री डिलीवरी और स्विग्गी डाउन आउट जिनी पर डिस्काउंट दिया जाएगा.

लोगों को मिलेगी राहत

इतना ही नहीं यह प्लान 2999 की कीमत वाला सालाना 7 दोनों का फ्री इंटरनेशनल रोमिंग पैक प्रदान करती है, जिसमें साल में चार बार डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्च तक एक्सेस और इज माय ट्रिप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट शामिल है. आपको बता दे कि वोडाफोन- आइडिया (VI) एप से आप वोडाफोन- आइडिया गेम्स तक भी पहुंच सकते हैं. वोडाफोन आइडिया की इस नई सुविधा के बाद वह लोग खास कर रहा की सांस लेंगे जो एयरटेल और जिओ के शुल्क बढ़ने से परेशान है.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर