Mukesh Sahani: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की बहुत बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से जब बिहार में तेजस्वी यादव के न रहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे लेकर कुछ ऐसा कहा है जो चर्चा का विषय बन चुका है.
इतना ही नहीं मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को लेकर भी काफी कुछ कहा है और बताया है कि नीतीश कुमार कब तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे, यह उन्हें खुद भी नहीं पता है क्योंकि भाजपा उन्हें पूरी तरह से हटाने की कोशिश में लगी हुई है.
चुनाव हारने के बाद Mukesh Sahani ने दी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद एक तरफ देखा जाए तो मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनने का सपना टूट गया. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार से बाहर है.
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि ‘क्यों रहे अब बिहार में, क्या जरूरत है. पार्टी में हर तरह के लोग होते हैं. अपने-अपने तरह से बयान देते हैं. हम लोग अभी चुनाव हारे हैं. अभी बिहार में रहकर क्या करें. हम अगले तीन महीने का इंतजार कर रहे हैं और यह देखेंगे की सरकार ने जनता से जो वादा किया है, उसे वह पूरा करेगी या नहीं. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम पूरी तैयारी के साथ सड़क पर आएंगे’.
मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. बिहार में भी बीजेपी को जनादेश नहीं मिला. उन्होंने वोट चोरी किया. चुनाव आयोग सही से अपना काम नहीं कर रहा है. वोटरों का नाम हटाया जा रहा है. जो काम चुनाव आयोग का है, वह काम विपक्ष कर रही है. मतदाताओं का नाम जो हटाया जा रहा है दिल्ली में आने वाले समय में जब बदलाव होगा तो देश में भी बदलाव नजर आएगा.








