नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

जिस घर में अखंड ज्योति जलाई जाती है वहां हर समय कोई ना कोई अवश्य होना चाहिए। अगर आप नवरात्रि में अखंड ज्योति जलते  हैं, तो अपने घर को कभी खाली ना छोड़े।

यदि आप 9 दिन का व्रत रखने वाले हैं तो प्रतिदिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। नवरात्रि के दौरान अगर आप स्वच्छ नहीं रहेंगे तो माता आपसे नाराज हो सकती हैं।

शास्त्रों के अनुसार यदि आप नवरात्रि को व्रत रखते हैं तो इस दौरान आपको गलती से भी दिन में सोना नहीं चाहिए। दिन के समय में आप माता के मंत्र का जाप कर सकते हैं। 

नवरात्रि के दौरान मां को विचलित होने से रोके और इसके लिए आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें। और व्रत रखने वालों को नींबू खाने से भी परहेज करना चाहिए। 

नवरात्रि का व्रत रखने वाले भक्तों को खास तौर से इस चीज का भी ध्यान रखना चाहिए कि चमड़े की बनी चीजों जैसे बेल्ट जूते चप्पल आदि का इस्तेमाल  ना करें।

नवरात्रि का व्रत रखने वालों के लिए भोजन करने को लेकर भी एक नियम बताए गए हैं। नवरात्रि के दौरान आपको लहसुन प्याज जैसे तामसिक भोजन पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए।

नवरात्रि के पवन समय में हमें नाखून बाल दाढ़ी काटने से भी बचना चाहिए। 

नवरात्रि के समय व्रत रखने वाले अगर फलहार करते हैं तो आपको प्रतिदिन एक ही स्थान पर फलाहार करना चाहिए।

नवरात्रि में जब हम पाठ करते हैं तो हमें इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि जब तक पाठ पूरा ना हो जाए तब तक गलती से भी हम बीच में ना उठे। 

अगर हम इन सारी बातों का पालनपुर करते हैं तो माता की कृपा हमें प्राप्त होती है।