Ajit Pawar Death: प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद महाराष्ट्र में मातम छाया हुआ है. उनके परिजनों और समर्थकों के बीच चीख- पुकार मची हुई है. अब इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1 दिन के अवकाश के साथ तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. महाराष्ट्र सीएम ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया है.
उन्होंने कहा- ‘इस तरह का नेता बनने में सालों लगते हैं. उनके जैसा नेता होना एक बहुत बड़ा नुकसान है. निजी जीवन में वे एक अच्छे दोस्त थे. हमने मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया. जिस समय वे महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे थे, उस समय उनका असमय निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है. हम उनके परिवार के साथ हैं. मैं एकनाथ शिंदे के साथ आज बारामती जाऊंगा’.
Ajit Pawar Death: अजीत पवार सहित 5 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रम होने वाले थे, जिसके लिए अजीत पवार बारामती पहुंच रहे थे. इस दौरान उनके साथ ये बहुत बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ जिसमें अजीत पवार समेत उनके एक पीएसओ, एक अटेंडेंट और दो क्रू सवार थे. इस घटना ने महाराष्ट्र के सियासत में हडकंप मचा दिया है जहां अजीत पवार के समर्थकों के बीच चीख- पुकार मची हुई है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में जिंदा नहीं बचा है.
कई नेताओं ने जताया शोक
अजीत पवार राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय थे और एक पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनका करियर काफी पुराना था. अजीत पवार के इस तरह चले जाने पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से लेकर देश भर के कई बड़े नेता शोक जता रहे हैं. साथ ही साथ इस मामले में जांच की बात भी कहीं जा रही है. अभी तक इस घटना के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है कि आखिर यह प्लेन क्रैश हादसा है या फिर सोची समझी साजिश.









