Ajit Pawar: इस कारण क्रैश हुआ अजीत पवार का विमान, चश्मदीदों ने बताइए असली सच्चाई

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत प्लेन क्रैश में हो गई है, जहां बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे के पीछे का कारण अब पता चल गया है. इस हादसे के पीछे का कारण आंखों देखे लोगों ने बताया है.

On: Wednesday, January 28, 2026 6:31 PM
Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash: बारामती के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की विमान हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे के कारण देश भर में हाहाकार मचा हुआ है, जहां अब इस हादसे को लेकर उन लोगों ने सच्चाई बताई है जिन्होंने आंखों से इसे देखा है. इतना ही नहीं एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की अब एक स्पेशल टीम इस हादसे की जांच करेगी ताकि इसके पीछे के कारण का पता चल पाए.

Ajit Pawar के विमान हादसे पर क्या बोले चश्मदीद?

मौके पर मौजूद वहां लोगों ने इस घटना का जो मंजर देखा, वह बिल्कुल रोंगटे खड़ा कर देने वाला था. लोगों ने बताया कि जब विमान नीचे आ रहा था तो ऐसा लग ही था कि यह क्रौश हो जाएगा और हुआ भी ऐसा ही. फिर इसमें एक जोरदार धमाका हुआ जो बहुत बड़ा था. इसके कुछ सेकंड में विमान में आग लग गई और आग लगने के बाद चार-पांच धमाके और हुए.

जब लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि आज इतनी ज्यादा भयानक थी कि अंदर से किसी को निकाला नहीं जा सकता था. विमान क्रैश होते ही आग का गोला बन गया. लोगों ने मदद करने की कोशिश जरूर की लेकिन आग की वजह से वह भी बेबस नजर आए.

हादसे की होगी जांच

इस हादसे के पीछे का कारण पता लगाने के लिए अब जांच की जा रही है. जांच के दौरान जांच टीम फ्लाइट रिकॉर्डर और डिजिटल इंजन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को हासिल करेगी. साथ ही साथ इस जांच के लिए ऑपरेटर सेवर फ्रेम और इंजन लॉक बुक, वर्क ऑर्डर ऑन बोर्ड डॉक्यूमेंट, विमान से जुड़े बड़े इंस्पेक्शन रिकार्ड जमा किए जाएंगे. इतना ही नहीं डायरेक्टेड जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन से क्रू और वूमेन सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट भी मांगे हैं ताकि इस घटना के पीछे का कारण पता चल पाए.

Read Also: Bihar Court Bomb Blast Threat: बिहार के 4 कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस- प्रशासन अलर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment