Mukesh Sahani के पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताया हत्या का कारण

Mukesh Sahani Father Murder: बिहार के पूर्व मंत्री एवं विआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिताजी की दरभंगा में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपी को लेकर छानबीन जारी थी. आपको बता दे की पुलिस ने दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के सुपौल बाजार से 40 साल के काजिम अंसारी को अब इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जो इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. आरोपी ने भी इस मामले में अपने शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है. आरोपी कपड़े की दुकान चलाता था जो पूंजी के अभाव में काफी दिन से बंद चल रही थी.

उसने मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिताजी से तीन किस्तों में डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लिया था. इसके लिए उसे अपनी जमीन 4% मासिक ब्याज दर पर गिरवी रखनी पड़ी थी और वह पैसे चुकाने में सक्षम नहीं था. जब 12 जुलाई को काजिम अंसारी और उसके एक साथी मोहम्मद सितारा उर्फ छवि मृतक से ब्याज की रकम कम कर कर चुकाने और जमीन वापस करने की बात करने गए तो बात नहीं बन पाई.

Read Also: 24 घंटे के अंदर Bihar में हुए 6 मर्डर, अब सीधे अपराधियों को गोली मारने की हो रही मांग

पीछे के दरवाजे से घुसकर की हत्या

जब मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिताजी से काजिम अंसारी की बात नहीं बनी तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी से जबरन लोन के कागजात छीनने की योजना बनाई और यह रात 10 से 11 बजे की बात है. जब वह घर में रेकी करने पहुंचे और इस बात का साक्षात प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है. दरवाजे में अंदर का ताला नहीं था. अंदर घुसने के बाद आरोपियों ने मृतक को जगाया और धमकाते हुए जमीन और लोन के कागजात मांगे लेकिन जीतन सहनी ने गाली गलौज शुरू कर दी. इसी पर काजिम ने गुस्से में आकर चाकू से उन पर हमला कर दिया.

हत्या करने के बाद आरोपियों ने कागजात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन चाबी नहीं मिली. इसके बाद आरोपियों ने अलमारी को बंद अवस्था में ही पानी में फेंकने का फैसला लिया, ताकि उसमें जो भी जरूरी कागजात है वह नष्ट हो जाए. बिहार में इस वक्त देखा जाए तो अपराध चरम पर नजर आ रहा है, जहां अपराधी बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं रहे हैं. इसका आंकड़ा इस बात से समझा जा सकता है कि बिहार में 24 घंटे के अंदर अभी तक पांच बड़ी हत्या को अंजाम दिया जा चुका है

बाकी लोगों की हो रही जांच

काजिम अंसारी ने मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता की हत्या करते वक्त जो कपड़े पहने थे, उसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. हालांकि कपड़े धुले हुए थे लेकिन टीम को उन पर खून के निशान मिले हैं. साथ ही साथ उनके नाखूनों पर भी खून के निशान मिले हैं. फिलहाल अंसारी ने अपने अन्य साथियों के जो नाम बताएं हैं, उन पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और उन पर भी सिकंजा कसा जाएगा. आपको बता दे कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता के सीने और पीठ पर किसी हथियार से हमला करके उन्हें मारा गया है और उनके शरीर में कई गहरे घाव के निशान नजर आए है.

जब यह घटना हुई, उस वक्त आसपास के लोगों को कानों कान की खबर नहीं हुई. सब लोग अपने-अपने घरों में सुकून से सो रहे थे और वह रात मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता की आखिरी रात थी. इसके 24 घंटे के अंदर बिहार में पांच हत्याएं हो चुकी है.. एक तरफ सारण में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है जहां एक सिरफिरे आशिक ने दो नाबालिक लड़कियों के साथ उसके पिता की हत्या कर दी. वहीं मोतिहारी में एक युवक ने पति- पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी जिसके बाद अब विपक्ष सरकार को घेरने में हर तरफ से जुटा हुआ है

Leave a Comment