35 साल बाद भारत में खेला जाएगा Asia Cup 2025, पिछले सीजन टीम इंडिया रही थी चैंपियन

टीम इंडिया के लिए और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, जहां अगले साल पुरुष एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत में होगा. एशियाई क्रिकेट ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. आपको बता दे कि भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेते नजर आएंगी, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान होगी और जो छठी टीम है उसका चयन क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए किया जाएगा. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तहत कुल 13 मैच खेले जाएंगे.

Read Also: IPL में अगर ये नियम लागू होगा तभी खेलेंगे MS Dhoni, खुद किया ये ऐलान

इस फॉर्मेट में होगा Asia Cup 2025

टीम इंडिया को 35 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. पिछले बार 1990 से 91 में भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए इस बार के एशिया कप (Asia Cup 2025) को टी-20 फॉर्मेट में करवाने का फैसला लिया गया है ताकि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें अपनी तैयारी को बेहतर कर सके. वही साउथ अफ्रीका सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना है जिसकी बेहतर तैयारी के लिए 2027 का एशिया कप 50 ओवर का होगा.

आपको बता दे की 2025 के एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद इस बात की भी घोषणा हुई है कि 2027 में जो एशिया कप खेला जाएगा वह 50 ओवर की प्रारूप में वापस आ जाएगा जिसकी मेजबानी बांग्लादेश करेगा.

एशिया कप की चैंपियन है टीम इंडिया

हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि अगले साल भारत की मेजबानी में जो एशिया कप (Asia Cup 2025) खेला जाएगा, उसकी तारीख क्या है लेकिन मानसून के समाप्त होने के बाद सितंबर में टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है. पिछले टूर्नामेंट के दौरान हाइब्रिड मॉडल के तहत इसे खेला गया था जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में हुए थे और भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. उस वक्त रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था.

एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत मानी जाती है, जिसमें आठ बार खिताब अपने नाम किया है. सात बार वनडे और एक बार टी-20 फॉर्मेट में भारत ने यह कारनामा किया है.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर