Bihar To Kumbh Traffic: बिहार से कुंभ जाने वाले लोग हो जाएं सावधान, NH बंद और कई ट्रेने हुई रद्द

Bihar To Kumbh Traffic: इस वक्त देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में जाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं की होर मची हुई है, जहां हर रोज हजारों- लाखों की संख्या में लोग वहां स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो लोगों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि देश के कई हिस्से में खास करके यूपी में महाजाम से लोगों का हाल बेहाल है और अब ऐसा ही नजारा बिहार में भी देखने को मिल रहा है.

दरअसल बिहार से भी कई लोग कुंभ स्नान (Bihar To Kumbh Traffic) के लिए वहां जाने योजना में है लेकिन भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चलकर आ गई है. लोगों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सासाराम जिले में नेशनल हाईवे 2 को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जो भारी वाहन है, उसका उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है जिस कारण जीटी रोड पर अब महाजाम लग चुका है.

Bihar To Kumbh Traffic: बिहार से महाकुंभ जाने वाले हो जाएं सावधान

इस वक्त नजारा ऐसा है कि डेहरी से रोहतास सीमा खुरमाबाद बॉर्डर तक गाड़ियों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. गाड़ी चालक और उसमें सवार अन्य लोग घंटे तक जाम में खड़े होने को मजबूर है. सड़क के अलावा कुंभ (Bihar To Kumbh Traffic) जाने वाली भारी भीड़ का ट्रेनों पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है, जहां आरा- सासाराम मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया जिससे आरा जाने व लोकल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और अब उसका नतीजा यह हो रहा है कि ऑटो और बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है,

जिस कारण काफी ज्यादा भीड़ होती है. आपको बता दे कि पूर्णिमा के मौके पर अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ (Bihar To Kumbh Traffic) मेले में संभावित भिड़ को देखते हुए सोमवार शाम से बिहार से उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. बिहार में इस वक्त कैमूर पुलिस और यूपी सीमा पर तैनात पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

यूपी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

पुलिस ने पूरी तरह व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रोहतास और बक्सर से आने वाले भारी वाहनों को nh2 पर रोक कर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा करने की व्यवस्था रखी है. हालांकि यूपी (Bihar To Kumbh Traffic) में केवल भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. यात्री बस, छोटे चार पहिया वाहन, एंबुलेंस, एलपीजी गैस, सब्जी और दूध आपूर्ति करने वाले वाहन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है.

रोक के कारण जब जाम की व्यवस्था उत्पन्न हो गई तो इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चौकसी बढ़ानी पड़ी. इसके बाद यह देखा जा रहा है कि जो भी भारी वाहन जैसे ट्रक और ट्रेलर है, उसे सर्विस रोड पर खड़े किए जा रहे हैं, ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात किसी तरह से बाधित न हो और लोगों को कोई भी परेशानी ना हो.

Read Also: Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम से आम, लीची और गेहूं के फसल पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, चिंता में है किसान

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर