सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है जो काफी लंबे समय से कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam) का इंतजार कर रहे थे. अब उसे लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. साथ ही साथ परीक्षा की डेट भी सामने आ गई है. जो रेगुलर स्टूडेंट है, उन्हें एडमिट कार्ड लेने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर आपको कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप सीबीएसई के कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam) की एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
Read Also: Government Jobs: बिहार मे निकली बंपर भर्तीयां, स्वास्थ्य विभाग में 45000 पदों पर निकली बहाली
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर परीक्षा संगम पर जाए और कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें, जिसमें एक नया पेज आएगा. अब आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी है, उसे उसमें भरे और सबमिट करें. इसके बाद आप सभी जानकारी को चेक करे की वह सही है या नहीं. उसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ ले जाना ना भूले.
सामने आई परीक्षा की डेट
आपको बता दे की सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam) एक ही दिन से शुरू हो रहे हैं और 15 जुलाई से इसे करने का फैसला सीबीएसई ने लिया है. दरअसल मुख्य परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जो रिजल्ट जारी किए थे, उसमें उम्मीदवारों को पास करने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने थे जो अंक प्राप्त करने से चूक गए उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प दिया गया है जो अपने नंबरों में दोबारा सुधार कर सकते हैं. ऐसे में अपनी तैयारी पूरी रखें ताकि दोबारा आप इस मौके से ना चुके.