Legal Notice To Khan Sir : खान ग्लोबल के पांच सेंटर पर बीपीएससी ने नोटिस भेजा है। दरअसल बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में जब खान सर उतरे तो उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी कर दी थी जो अब उन पर महंगा पड़ता नजर आ रहा है. अब बिहार लोग सेवा आयोग के वकील ने लीगल नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है और जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बिहार लोक सेवा आयोग मामला भी दर्ज कर सकता है.
आयोग ने उनसे पूछा है कि आखिर आपने किस तरह से यह कहा कि बीपीएससी का सीट बेची जा रहा है और यह सब अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के जरिए किया जा रहा है. खान सर (Legal Notice To Khan Sir) ने यह भी कहा था कि किसी भी कीमत पर नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू होने देंगे. हालांकि आयोग ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने वाला है.
Legal Notice To Khan Sir: आयोग पर खान सर ने लगाया यह आरोप
आपको बता दे कि आयोग के ऊपर हमला करते हुए खान सर ने आयोग को चोर चोट्टा बोला था जिसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना की बोरिंग रोड और मुसल्लहपुरहाट और प्रयागराज वाले सेंटर पर नोटिस भेजा गया है, जहां प्रशांत किशोर के बाद अब बीपीएससी (Legal Notice To Khan Sir) ने पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को भी नोटिस देकर उनके बयान का जवाब मांगा है.
आपको बता दे की बीपीएससी ने अपने वकील के जरिए खान सर से कहा की आयोग पर आपने कई तरह के निराधार आरोप लगाए हैं. साथ ही साथ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है जो आप जैसे शिक्षक को शोभा नहीं देता है. इसलिए आप साक्ष्य प्रस्तुत करें कि आपने किस आधार पर इतने बड़े आरोप लगाए.
खान सर ने छात्रों को दी गलत जानकारी
दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है जो की नोटिस में आयोग ने खुद भी माना है. खान सर (Legal Notice To Khan Sir) को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें यह भी कहा गया है कि आपने छात्रों को आयोग के बारे में गलत जानकारी दी है और उन्हें विरोध करने के लिए उकसाया.
आपने न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू में आयोग और उसके अधिकारियों के खिलाफ गलत बातें कही है. अब देखना यह है कि खान सर किस तरह से इस नोटिस का और क्या जवाब देते हैं. इससे पहले भी जन सुज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है, जो फिलहाल असपाल में भर्ती है.
Notice Copy


3 thoughts on “Legal Notice To Khan Sir : BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस, आयोग को बेशर्म- बकलोल कहना पड़ा महंगा”