बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं जहां काफी लंबे समय के इंतजार के बाद सोनाक्षी के लिए वह खास लम्हा चुका है. आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरे जमकर वायरल हो रही है जहां यह कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों कोर्ट मैरिज करते दिखे जहां दोनों का परिवार भी उनके इस खास पल में साथ रहा. शादी की तस्वीरों के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पहली बार अपनी लव स्टोरी भी शेयर की और उन्होंने एक बेहद ही खास कैप्शन लिखा, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के आज इतने बड़े दिन में उनके दोनों भाई लव और कुश शामिल नहीं थे.
सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की ये तस्वीर
अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कैप्शन में लिखा कि आज ही के दिन 7 साल पहले हम दोनों ने एक दूसरी की आंखों में प्यार देखा था, तब इस प्यार के साथ तय किया था कि एक दूसरे का हाथ थामने का. आज उसे प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत को हासिल करवाया है. हमारी फैमिली और हमारे ईश्वर के आशीर्वाद से आज हम दोनों पति-पत्नी है. आपको बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के इस पोस्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दोनों का रिश्ता 7 साल पुराना है.
दोनों के प्यार और बाँड को इस कैप्शन से समझा जा सकता है. साथ ही साथ जहीर के माता-पिता और सोनाक्षी के माता-पिता भी काफी खुश नजर आए. काफी लंबे समय से यह कहा जा रहा था कि सोनाक्षी सिन्हा के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं है लेकिन तस्वीरों में परिवार वालों ने इन दावो को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
बेहद खास है दोनो का आउटफिट
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी और यह लोगों के दिमाग में चल रहा था कि आखिर दोनों अपने इस शादी में क्या पहनने वाले हैं, जहां कोर्ट मैरिज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने साड़ी को चुना जहां अपने पति जहिर के साथ उन्होंने मैचिंग की. एक फोटो में जहिर अपनी दुल्हनिया के हाथ पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा के बांद्रा वाले अपार्टमेंट 81 आँरिएट में यह सिविल शादी की कानूनी औपचारिकताएं हुई. पिछले ही साल सितंबर महीने में सोनाक्षी ने आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 11 करोड़ बताई जाती है.