मेरे बेटे को मिले भारत रत्न, Yuvraj Singh के पिता ने धोनी और कपिल देव पर निकाली भड़ास

Yuvraj Singh Father Yograj Singh: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए खेलते हुए जो योगदान दिया है, वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. इसके बावजूद भी युवराज के पिता को ऐसा लगता है कि उनके बेटे के साथ गलत हुआ है. कई बार वह अपने बेटे के करियर को लेकर धोनी को निशाना बना चुके हैं. आए दिन यह देखा जाता है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता हमेशा विवादित बयान देकर चर्चा में आ जाते है और एक बार फिर से उन्होंने धोनी और कपिल देव(Kapil Dev) पर गंभीर आरोप लगाया.

युवराज सिंह के पिता युगराज सिंह को ऐसा लगता है कि उनके बेटे के करियर को समय से पहले खत्म कर दिया गया जिस कारण वह धोनी और कपिल देव पर भड़के. उनके पिता का मानना था कि अभी उनका बेटा 4-5 साल और क्रिकेट खेलता.

युवराज के पिता ने कहीं ये बात

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) ने जानबूझकर उनके बेटे को मौके नहीं दिए नहीं तो उनका बेटा युवराज सिंह 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकता था. इसके लिए उन्होंने कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की जमकर खींचाई की है और धोनी को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि मैं उनको कभी माफ नहीं करूंगा और बोला कि उनको आईने में अपना मुंह देख लेना चाहिए.

धोनी के साथ-साथ कपिल देव को भी युवराज के पिता योगराज सिंह ने जमकर निशाने पर लिया और कपिल देव को कहा कि मैं तुम्हारा वह हाल करके छोड़ूंगा कि दुनिया तुम पर थूकेगी. आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और उसके पास बस एक ही है, बात खत्म. पर यह कोई पहली बार नहीं है युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह अक्सर इस तरह का बयान देते रहते हैं.

भारत रत्न की उठाई मांग

युवराज के पिता का कहना है कि गंभीर बीमारी से लड़ते हुए खेलने पर तो उसे भारत रत्न मिलना चाहिए. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह का कहना है कि कैंसर से जुझते हुए युवराज सिंह ने जिस तरह देश के लिए वर्ल्ड कप जीता उसके लिए उन्हें सम्मानित जरूर किया जाना चाहिए. योगराज सिंह ने कहा कि मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा. उसमें मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी. मैं सभी को चुनौती देता हूं कि यह युवराज सिंह जैसा बेटा पैदा करो. आपको बता दे की गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी युवराज सिंह की तारीफ कर चुके हैं और यह कहा है कि उनके जैसा दूसरा कोई नहीं होगा.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर