Another Pandemic After Corona: Corona के बाद इस खतरनाक वायरस ने मचाया कोहराम, वैज्ञानिकों के भी उड़े होश

On: Tuesday, September 10, 2024 11:03 PM
Another Pandemic After Corona

Another Pandemic After Corona: इस बात का साक्षी हर कोई है कि किस तरह कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया भर में कोहराम मचाया था और सब कुछ तहस-नहस हो गया था, जहां जिंदगी इतनी सस्ती हो गई थी कि हर दिन ना जाने लोग कितने अपनों को खो रहे थे और अभी तक देखा जाए तो पूरी तरह से इस महामारी से अभी दुनिया उभर भी नहीं पाई है कि एक नए वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.

कोरोना के बाद (Another Pandemic After Corona) अब चीन में एक नए वायरस को लेकर खुलासा हुआ है जिसका नाम वेटलैंड है. इस नए वायरस ने वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए हैं. बताया जा रहा है कि यह वायरस टिक के काटने से फैलता है.

सबसे पहले इस शहर में हुई पहचान

चीन के जिनझोउ शहर में 61 वर्षीय व्यक्ति में इसकी पहचान सबसे पहले हुई. इस वायरस (Another Pandemic After Corona) के कारण पीड़ित व्यक्ति को गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि जो 61 वर्षीय व्यक्ति इस वायरस के चपेट में आया था. उसे इनर मंगोलिया के वेट लैंड में टिक ने काटा था और इसके काटने के कुछ दिन बाद ही पीड़ित व्यक्ति में बुखार, सिर दर्द और उल्टी जैसे लक्षण नजर आने लगे थे.

कोरोना के बाद (Another Pandemic After Corona) कोई भी नई बीमारी अगर दस्तक दे रही है तो वह लोगों के मन में एक अलग ही खौफ पैदा करने का काम कर रही है, क्योंकि अभी भी वह मंजर लोगों की आंखों से मिटा नहीं है. जब लाखों की संख्या में लोगों की जान जा रही थी.

दिमाग को पहुंचा सकता है नुकसान

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि चीन से जिस नए वायरस (Another Pandemic After Corona) की शुरुआत हो रही है. इससे पहले इसे कभी नहीं देखा गया है और इस बीमारी में जो बुखार होता है वह बहुत ही घातक होता है. पहले इस तरह की बीमारी को जानवरों या मनुष्य में नहीं देखा गया था, लेकिन अब मनुष्य इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीमारी में सिर दर्द, पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त के समान लक्षण भी नजर आते हैं.

शोधकर्ताओं ने चूहों में वायरस को इंजेक्ट करने की कोशिश लैब में की और पाया गया कि यह घातक संक्रमण पैदा कर सकता है जो हमारे दिमाग के साथ-साथ कई अंगों को भी प्रभावित करने का काम कर सकता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment