नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है, जहां उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरे दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दिया गया है क्योंकि इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम दिग्गज नेता इसमें शिरकत करने वाले हैं जिनके पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंच गई है. आपको बता दे कि यह समारोह कई मायने में खास रहेगा जहां तीसरी बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह उनकी हैट्रिक हो रही है. उन्होंने इस समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति, मालदीव के राष्ट्रपति को न्योता भेजा है, जहां इस समारोह में पूरी तरह से भारतीय परंपरा की झलक देखने को मिलेगी.
शानदार तरीके से होगी मेहमान नवाजी
इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों का इंतजाम ताज होटल में भी किया गया है. दरअसल इस बार के शपथ समारोह में विदेश के कई बड़े चेहरे भी हिस्सा लेंगे जिनका स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार किया जाएगा. फूलों के गुलदस्ते देकर उनके माथे पर टीका लगाया जाएगा और उनका मुंह मीठा कराया जाएगा. साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह में जो भी विदेशी मेहमान आए हैं, उन्हें भारत का पारंपरिक भोजन पेश किया जाएगा. ताज होटल के शेफ ने यह बता दिया है कि भारत के जितने भी स्वादिष्ट और पारंपरिक भोजन है वह तैयार किया जा रहे हैं. देश की अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों को तैयार किया जाएगा. इस दिन दूध जलेबी से विदेशी मेहमानों का मुंह मीठा कराया जाएगा. यह दिन देखा जाए तो भारत के लिए काफी ऐतिहासिक है जहां नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे.
भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
आपको बता दे कि 7 जून को एनडीए गठबंधन के दलों ने मोदी (Narendra Modi) को अपना नेता चुना था, जिन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौपा था और यह घोषणा की थी कि रविवार को 7:15 पर नई सरकार के लिए शपथ ली जाएगी. अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की भी शपथ दिलाई जाएगी. आपको बता दे कि यह लगातार तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी लोगों को अपनी सेवा प्रदान करेंगे, जहां एक बार फिर से भारतीय जनता ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना नेता बनाया है. प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करने से पहले नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट बता दिया है कि इस बार वह कुछ मुख्य एजेंडे पर काम करेंगे जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का काम करेंगा. साथ ही साथ जो काम दूसरे कार्यकाल में अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा.