Top Five Scooter : रोज दोपहिया से सफर करने वाले लोग स्कूटर को सबसे बेहतर ऑप्शन मानते हैं। जो लोग कॉलेज में जाते हैं या ऑफिस जाने वाले होते हैं। वह लोग स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं। यही कारण है कि फरवरी 2025 में भारतीय स्कूटर बाजार में बढ़ोतरी देखी गई है। आइए हम देश के टॉप 5 (Top Five Scooter) स्कूटरों की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
Honda Activa
होंडा एक्टिवा फरवरी के सेल्स के अनुसार लिस्ट में पहले नंबर पर एक्टिव का नाम है। हालांकि फरवरी 2024 के मुकाबले फरवरी 2025 में एक्टिवा की बिक्री में 13.05 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। फरवरी 2025 में एक्टिवा की कुल 1,74,009 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि फरवरी 2024 में एक्टिवा की कुल 2,00,134 यूनिट की बिक्री हुई थी।
TVS Jupiter
इस लिस्ट में टीवीएस जूपिटर दूसरे नंबर पर है। हालांकि टीवीएस के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखी गई है। टीवीएस जूपिटर के कुल 1,03,576 यूनिट फरवरी 2025 में बेची गई है। जबकि फरवरी 2024 में कल 73,860 यूनिट बेची गई थी। जो की 40.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Suzuki Access
वहीं अगर हम बात करें लिस्ट में तीसरे नंबर की तो सुजुकी एक्सेस ने पिछले महीने कुल 59039 यूनिट की बिक्री करते हुए तीसरे नंबर पर बनी हुई है। सुजुकी एक्सेस के फरवरी 2024 में कुल 56,437 यूनिट बेचे गए थे। अगर हम बात करें बढ़ोतरी प्रतिशत की तो 4.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
TVS iQube
टीवीएस आइक्यूब पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (Top Five Scooter) में चौथे नंबर पर है। फरवरी 2025 में इसके कल 23,581 यूनिट बेचे गए हैं। जब की फरवरी 2024 में कुल 15,792 बेचे गए थे जो की टीवीएस आइक्यूब की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 49.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Bajaj Chetak
बजाज चेतक टॉप फाइव (Top Five Scooter) के लिस्ट में पांचवें नंबर पर चेतन का नाम शामिल है। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने कुल 21,240 यूनिट नए ग्राहकों के द्वारा खरीदी गई है। जो की फरवरी 2024 में बिकी 13,620 यूनिट के मुकाबले 55.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Read Also: बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते
2 thoughts on “Top Five Scooter : होंडा एक्टिवा बना देश का नंबर 1 स्कूटर, जुपिटर और एक्सेस को छोड़ा पीछे”