Kolkata Case के 12 दिन बाद कहां तक पहुंची जांच, इतने किरदार आए सामने

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या (Kolkata Case) की घटना ने इस वक्त पूरे देश में आक्रोष पैदा कर दिया है. इस घटना को लेकर 12 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक केवल मुख्य आरोपी संजय राँय को ही कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाई कोर्ट ने जब आदेश दिया तो सीबीआई ने इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी लेकिन अभी भी यह मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं है.

हर दिन कई ऐसी चीजे सामने आ रही है जिससे यह मामला और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है. इस मामले (Kolkata Case) में सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय राँय, कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एएसआइ अनूप दत्त और आरोपी संजय राँय के दोस्त सौरभ भट्टाचार्य सहित कई लोगों को अपनी रडार पर रखा है.

सवालों के घेरे में है प्रिंसिपल

कोलकाता (Kolkata Case) रेप कांड के बाद कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष इस वक्त सवालों के घेरे में आ चुके हैं, जिनसे पूछताछ करने के साथ ही उनकी गाड़ी की तलाशी भी ली गई और उनके ड्राइवर को भी बुलाया गया. आपको बता दे की पूरी घटना के बाद न्याय की मांग करते हुए लोग संदीप घोष से इस्तीफे की मांग कर रहे थे और आंदोलन के दबाव में आकर उन्होंने खुद इस्तीफा दे दिया लेकिन उसी दिन उन्हें दूसरी अस्पताल का निदेशक नियुक्त कर दिया गया जिस पर बहुत बड़ा हंगामा हुआ. फिलहाल कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर संदीप घोष छुट्टी पर है. इस बीच उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

अभी तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब

अभी इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या संजय राँय कोलकाता रेप कांड (Kolkata Case) का इकलौता आरोपी है या फिर और भी इस मामले में कई अन्य आरोपी है जो पर्दे के पीछे छुपे हुए हैं. इसके अलावा संदीप घोष की भूमिका भी बहुत संदिग्ध बनी हुई है. अस्पताल के सीसीटीवी वीडियो को सीबीआई ने खंगाला है और लगातार 6 दिन से संदीप घोष से पूछताछ हो रही है और माना जा रहा है कि सीबीआई आगे संदीप घोष का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है क्योंकि उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं जो आपस में मिल नहीं खा रहे हैं.

पीड़िता के तीन साथी डॉक्टर से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में गुरुवार को सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई (Kolkata Case) पर होगी.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर