Paris Paralympics 2024 में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीते 21 मेडल

Paris Paralympics 2024: इस बार पेरिस के पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारतीय एथलीट्स ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और इससे पहले जो कभी नहीं हुआ था, वह कारनामा करके दिखाया है. अब तक पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने तीन गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 21 पदक अपने नाम किया है.

इन खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुशी से गदगद नजर आए और उन्होंने इन खिलाड़ियों को बधाई दी. भारतीय एथलीट्स इस बार 25 पार के लक्ष्य को लेकर इन खेलों में उतरे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह बहुत ही जल्द अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.

इस बार टूट गए सारे रिकॉर्ड

इस बार के पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में 84 पैरा एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसका आयोजन 8 सितंबर से होना है. भारत 12 डिसिप्लिन में प्रतिस्पर्धा कर रहा है जो टोक्यो से तीन ज्यादा है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 भारत का सबसे सफल पैरालंपिक रहा था जिसमें भारत के 54 एथलीट्स ने 19 पदक जीते थे, पर इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए और माना जा रहा है कि अभी मेडल की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है.

इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में अवनी लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता. निशानेबाजी में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल, एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल वहीं शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस और बैडमिंटन में मनीष रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल और एथलेटिक्स में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा बैडमिंटन में नितेश कुमार, एथलेटिक्स में सुमित ने गोल्ड मेडल जीता.

एथलेटिक्स में योगेश कथूनिया ने सिल्वर, बैडमिंटन में मनीष रामदास ने ब्रांज, बैडमिंटन में सुहास एल यथि राज ने सिल्वर और बैडमिंटन में नित्य श्री शिवम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वही शॉट पुट में सचिन खिलाड़ी और पुरुष ऊंची कूद में शरद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. पुरुष ऊंची कूद में मरियप्पन थंगवेलू और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर