Microsoft Down: इस वक्त देखा जाए तो दुनिया भर में लोगों को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आउटेज की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण कई सुविधाओं पर भी असर हुई है. आपको बता दे कि देश में विमान की फ्लाइट पर भी इस आउटेज का असर पड़ा है. विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को परेशानी हो रही है. भारत में फ्लाइट सर्विस, पेमेंट सिस्टम और ट्रेडिंग सहित अन्य सेवाओं पर इसका असर पड़ रहा है.
इतना ही नहीं दुनिया भर में बैंक, स्टॉक एक्सचेंज, पेमेंट सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशन और इमरजेंसी सर्विस के साथ हेल्थ सिस्टम और ब्रॉडकास्टर जैसी सेवाएं बाधित हो रही है. आपको बता दे कि अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों के अलावा भारत में भी (Microsoft) इसका बड़े पैमाने पर असर देख रहा है.
सोशल मीडिया पर उठने लगे सवाल
शुक्रवार की सुबह अचानक यह देखा गया की विंडो पर काम करने वाले लाखों सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन या शटडाउन होने की दिक्कत आना शुरू हो गई. इस दिक्कत की वजह क्राउड स्ट्राइक को माना जा रहा है, जिसने अपना नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में कॉन्फ़िगरेशन गलत हो गया है जिसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 365 यूजर्स पर असर पड़ रहा है. आपको बता दे की लगातार आ रही परेशानियों को लेकर क्राउड स्ट्राइक के सीईओ ने अब इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि वह अपने कस्टमर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
यह एक दिक्कत विंडो होस्ट के लिए जारी एक अपडेट की वजह से हुई है. इसका असर मैक और लिनक्स पर नहीं पड़ा है. यह कोई साइबर अटैक नहीं है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अब लोग खूब सवाल उठा रहे हैं.
बताया जा रहा रूस कनेक्शन
कई लोग तो इसका रूस से कनेक्शन बता रहे हैं. कई एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि यह एक तरह का साइबर अटैक है क्योंकि रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भी कुछ अनुमान लगाए गए थे. हालांकि जल्द से जल्द अब इस समस्या को ठीक करने की कोशिश की जा रही है कि क्योंकि देश और दुनिया के तमाम बड़े-बड़े जगह पर लोग माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से जुड़ी परेशानी से प्रभावित नजर आ रहे है.